Published By: Mona Dixit | Published: May 12, 2023, 04:05 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं। इस हफ्ते प्लेयर्स Scorpio थीम वाले कई कॉस्मैटिक आइटम मिल रहे हैं। कुछ इवेंट में प्लेयर्स को डायमंड खरीदने पर रिवॉर्ड दिए जाएंगे। वहीं, कुछ के लिए गेमर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने होंगे। हालांकि, यह गेमर्स के लिए घाटे का सौदा नहीं है, क्योंकि इवेंट्स में कम डायमंड खर्च करके वे शानदार और एक्सक्लूसिव आइटम अपने नाम कर सकते हैं। इस हफ्ते लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में चल रहे इवेंट की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE
नया Scorpio Top-Up 2 फ्री फायर मैक्स में 9 नई को ऐड हो गया है और 15 मई तक चलेगा। हर रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर को एक तय संख्या में डायमंड खरीदने होंगे। डायमंड खरीदने पर वे फ्री रिवॉर्ड पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max Diamond redeem codes Today 11 January: डायमंड पाएं फ्री, आ गए लेटेस्ट रिडीम कोड्स
8 मई, 2023 को एक Knockout इवेंट गेम में लाइव किया था। यह 14 मई तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर कई धमाकेदार आइटम मिल रहे हैं। गेमर्स को Scorpio Bandana पाने के लिए स्पिन करना होगा और स्पिन के लिए डायमंड खर्च करने होंगे। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधे दाम में मिल रहा Number 1 Emote
रिवॉर्ड लिस्ट
इंडियन सर्वर पर दूसरा Knockout इवेंट 10 मई, 2023 से शुरू हो गया था। यह 16 मई तक लाइव रहेगा। यह इवेंट फेडेड व्हील की तरह है। हर बार स्पिन करने पर प्लेयर्स को प्राइज पूल में से कोई एक रिवॉर्ड मिलेगा। एक आइटम दोबार स्पिन करने पर नहीं दिया जाएगा। साथ ही, स्पिन की कीमत भी बढ़ती जाएगी।
स्पिन इवेंट के लिए डायमंड की कीमत
स्पिन की कीमत लगातार बढ़ती जाएगी। पहले स्पिन के लिए 9 डायमंड, दूसरे स्पिन की कीमत 19, तीसरे स्पिन की कीमत 49 डायंमड, चौथे स्पिन की कीमत 99 डायमंड और पांचवें स्पिन की कीमत 399 रुपये है।
प्लेयर्स को सभी रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करना होगा।
उसके बाद वे इवेंट सेक्शन में जाएं। यहां अलग-अलग इवेंट के टैब मिलेंगे। आप जिस इवेंट से आइटम पाना चाहते हैं, उसके नाम वाले टैब पर क्लिक करें। अब आप इवेंट पेज से रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं।