comscore

Free Fire MAX में इस हफ्ते पा सकते हैं दमदार आइटम, चल रहे कई इवेंट

Free Fire MAX में प्लेयर्स को इस हफ्ते कई धमाल आइटम मिल रहे हैं। प्लेयर्स डायमंड खरीदकर भी अपने अकाउंट में रिवॉर्ड जोड़ सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: May 12, 2023, 04:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में इस हफ्ते तीन इवेंट चल रहे हैं।
  • दो स्पिन और एक टॉर-अप इवेंट है।
  • गेमर्स Scorpio थीम वाले कई आइटम अपने नाम कर सकते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं। इस हफ्ते प्लेयर्स Scorpio थीम वाले कई कॉस्मैटिक आइटम मिल रहे हैं। कुछ इवेंट में प्लेयर्स को डायमंड खरीदने पर रिवॉर्ड दिए जाएंगे। वहीं, कुछ के लिए गेमर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने होंगे। हालांकि, यह गेमर्स के लिए घाटे का सौदा नहीं है, क्योंकि इवेंट्स में कम डायमंड खर्च करके वे शानदार और एक्सक्लूसिव आइटम अपने नाम कर सकते हैं। इस हफ्ते लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में चल रहे इवेंट की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire MAX Scorpio Top-Up 2

नया Scorpio Top-Up 2 फ्री फायर मैक्स में 9 नई को ऐड हो गया है और 15 मई तक चलेगा। हर रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर को एक तय संख्या में डायमंड खरीदने होंगे। डायमंड खरीदने पर वे फ्री रिवॉर्ड पा सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

  • 100 डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को फ्री में Pan – Scorpio दिया जाएगा।
  • 300 डायमंड खरीदकर गेमर्स फ्री में Motorbike – Scorpio पा सकते हैं।
  • 500 डायमंड खरीदने वाले को रिवॉर्ड के तौर पर Scorpio Glare दिया जाएगा।

Free Fire MAX Knockout 1 Event

8 मई, 2023 को एक Knockout इवेंट गेम में लाइव किया था। यह 14 मई तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर कई धमाकेदार आइटम मिल रहे हैं। गेमर्स को Scorpio Bandana पाने के लिए स्पिन करना होगा और स्पिन के लिए डायमंड खर्च करने होंगे। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

रिवॉर्ड लिस्ट

  • Scorpio Bandana
  • 2x Cube Fragment
  • Diamond Royale Voucher
  • Weapon Royale Voucher (एक्सपायर डेट- 30 जून, 2023)
  • 3x Pet Food

knouckout 2 Event

इंडियन सर्वर पर दूसरा Knockout इवेंट 10 मई, 2023 से शुरू हो गया था। यह 16 मई तक लाइव रहेगा। यह इवेंट फेडेड व्हील की तरह है। हर बार स्पिन करने पर प्लेयर्स को प्राइज पूल में से कोई एक रिवॉर्ड मिलेगा। एक आइटम दोबार स्पिन करने पर नहीं दिया जाएगा। साथ ही, स्पिन की कीमत भी बढ़ती जाएगी।

  • Scorpio Backpack
  • 2x Cube Fragments
  • Diamond Royale Voucher
  • 3x Pet Food

स्पिन इवेंट के लिए डायमंड की कीमत

स्पिन की कीमत लगातार बढ़ती जाएगी। पहले स्पिन के लिए 9 डायमंड, दूसरे स्पिन की कीमत 19, तीसरे स्पिन की कीमत 49 डायंमड, चौथे स्पिन की कीमत 99 डायमंड और पांचवें स्पिन की कीमत 399 रुपये है।

कैसे पाएं रिवॉर्ड?

प्लेयर्स को सभी रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करना होगा।

उसके बाद वे इवेंट सेक्शन में जाएं। यहां अलग-अलग इवेंट के टैब मिलेंगे। आप जिस इवेंट से आइटम पाना चाहते हैं, उसके नाम वाले टैब पर क्लिक करें। अब आप इवेंट पेज से रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं।