Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 13, 2025, 08:55 AM (IST)
Free Fire Max
Free Fire Max Redeem Codes Today 13 September 2025: फ्री फायर मैक्स खेलने वालों के लिए 13 सितंबर के रिडीम कोड आ गए हैं। इन कोड से कैरेक्टर, इमोट और बंडल जैसे ढेरों आइटम क्लेम किए जा सकते हैं, वो भी बिना डायमंड (Diamond) के। जी हां, रिडीम कोड एक ऐसा जरिया है, जिससे बिना कुछ किए प्रीमियम आइटम को अनलॉक किया जा सकता है। इनसे गेम मजेदार बनता है और एक्सक्लूसिव आइटम्स पाए जा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire Max के रिडीम कोड की बात करें, तो इन कोड स्पेशली हर दिन गेमर्स के लिए लाया जाता है। ये कोड अल्फान्यूमेरिक होते हैं और इनकी संख्या 16 अंक तक होती है। इन कोड को जल्द से जल्द रिडीम करना पड़ता है, क्योंकि ये केवल पहले 500 गेमर्स के लिए अवेलेबल होते हैं। इन्हें सिर्फ एक बार रिडीम किया जा सकता है। आइए आज के कोड पर डालते हैं एक नजर… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
VFGV-JEK5-M8H7
BGR5-TY7Y-J9W3
DGET-FMCK-D7E4
TGHY-VFD4-E3AR
QFDS-S5ER-7Y8U
JHGF-DSAS-DFVB
3RJI-9H2V-CXE5
4PQL-7M5D-JX4E
T2JK-5F9E-D7C6
GFHY-T5R4-E3W2
6EQT-W3FV-2A5T
NGFD-MKI8-7Y6T
4EET-Z4V2-B5J6
8XJT-Y2E4-K1G2 और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
फ्री फायर के कोड को रिडीम करना बहुत आसान है। हम आपको यहां कुछ स्टेप बताने जा रहे हैं, जिससे आप कोड यूज करके शानदार रिवॉर्ड पा सकेंगे।
1. कोड से ईनाम पाने के लिए फ्री फायर मैक्स की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन करें।
2. इस साइट में लॉग-इन करने के लिए गूगल या फेसबुक आईडी का उपयोग कर लें।
3. फिर स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में आज का कोड पेस्ट कर दें।
4. अब कोड सबमिट करिए।
5. इसके बाद कोड रिडीम हो जाएगा।
6. रिवॉर्ड 24 घंटे के भीतर आपके गेमिंग अकाउंट में जुड़ जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप गेम में कर पाएंगे।
गेम डेवलपर गरेना की ओर से जारी किए गए कोड तय समय के साथ आते हैं, जिसके खत्म होने पर कोड बेकार हो जाते हैं और रिडीम नहीं होते हैं। यदि गेमिंग कोड रिडीम नहीं हो रहा है, तो समझ जाए कि कोड एक्सपायर हो चुका है।