comscore

Free Fire MAX Redeem Codes 28 July 2025: फ्री ईनाम पाने का मौका आ गया, Garena का तोहफा

Free Fire MAX Redeem Codes For Today 28 July 2025: Garena ने फैन्स को दिया तोहफा। फ्री ईनाम पाने का सुनहार मौका। आ गए आज के रिडीम कोड्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 28, 2025, 09:04 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Redeem Codes for 28 July 2025: फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को खेलते वक्त इसके इन-गेम आइटम्स और भी शानदार बना देते हैं। वैसे तो इ आइटम्स को गेम के दौरान लूट के जरिए पाया जा सकता है। हालांकि, अपने मन-मुताबिक इन-गेम आइटम पाने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। दरअसल, इस गेम में मौजूद स्टोर से इन-गेम आइटम्स खरीदने के लिए आपको गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल करन पड़ता है, जो कि पैसों से खरीदी जाती है। ऐसे इन-डायरेक्टली आप गेम में पैसे लगाकर इन-गेम आइटम खरीद पाते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Rap Swag Emote पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim

वहीं, कई Free Fire MAX प्लेयर्स ऐसे भी हैं, तो गेम में बिना पैसा लगाए गेम इन्जॉय करना चाहते हैं। ऐसे प्लेयर्स के लिए गेम डेवलपर कंपनी अपने कई रिवॉर्ड्स का उन्हें एक्सेस फ्री देती है। फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स उन्हीं में से एक है। ये 12 से 16 डिजिट के कोड प्लेयर्स को डेली कई तरह के रिवॉर्ड्स फ्री प्रोवाइड करती है। इसके लिए उन्हें इन-गेम करेंसी Diamonds का भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ता। इन कोड्स के जरिए प्लेयर्स वेपन, कैरेक्टर बंडल, पेट्स, इमोट व ग्लू वॉल आदि को फ्री पा सकते हैं। अगर आप भी फ्री फायर मैक्स गेम खेलते हैं, तो यहां देखें आज 28 जुलाई के लिए जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 1 December: मुफ्त मिलेंगे डायमंड, खास हथियार और स्किन्स, जल्दी करें

Free Fire MAX Redeem Codes for 25 July 2025

FF6WN9QSFTHX news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 30 November: आज मिलेंगे डायमंड्स, आउटफिट्स और प्रीमियम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त

FF4MTXQPFDZ9

FFMTYQPXFGX6

FFNFSXTPVQZ9

FVTCQK2MFNSK

FFM4X2HQWCVK

FFPURTXQFKX3

FFYNCXG2FNT4

QWER89ASDFGH

BNML12ZXCVBN

FFMTYKQPFDZ9

FFPURTQPFDZ9

FFRSX4CYHXZ8

FFDMNQX9KGX2

FFSGT9KNQXT6

XF4S9KCW7KY2

How to Redeem Free Fire MAX Codes Full Process

1. गेम में Free Fire Max में रिडेम्पशन वेबसाइट लाइव हो चुकी है, जिसे आप लॉबी में इवेंट के सेक्शन में जाकर News में एक्सेस कर सकते हैं।

2. इसके अलावा, आप https://reward.ff.garena.com/en पर जाकर भी Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं।

3. साइट पर जाकर आपको अलग से अपनी गेम आईडी के जरिए लॉग-इन करना होगा।

4. अब आपको एक-एक करके सभी कोड्स को कॉपी करके बॉक्स में पेस्ट करना होगा।

5. इस तरह आप अपने सभी कोड्स को रिडीम कर सकेंगे और फ्री रिवॉर्ड्स जीत सकेंगे।

ध्यान देने वाली बात यह है कि Free Fire Max के ये रिडीम कोड्स ऑनलाइन सामने आते हैं। Techlusive इन कोड्स की पुष्टि नहीं करता।