Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 08, 2023, 07:56 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Codes 8 November 2023: फ्री फायर मैक्स भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम है। लाखों प्लेयर्स इस गेम से जुड़े हैं और उनके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गेम में कई सारे इन-गेम आइटम को भी जोड़ा गया है। इनमें गन स्किन, पेट्स, वेपन, कैरेक्टर और आउटफिट जैसे आइटम शामिल हैं। इन सभी आइटम को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड का इस्तेमाल करना पड़ता है, जो कि असल पैसों की आती है। हालांकि, इन आइटम को रिडीम कोड के जरिए मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
गेम डेवलपर Garena रोजाना गेम को मजेदार बनाने के लिए रिडीम कोड रिलीज करता है। इन कोड्स के माध्यम से आप मुफ्त में आउटफिट और गन स्किन जैसे आइटम फ्री में पा सकते हैं। ये रिडीम कोड्स 12 अंक के होते हैं। हर रीजन के लिए अलग कोड्स जारी किए जाते हैं। आइए जानते हैं आज के कोड और इन्हें रिडीम करने के प्रोसेस के बारे में… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
FIRERTF65TV7RUH
FYJHUY4H5BG6NYH
FMKOUYJ6550TDEB
FNRH67UTHTN7BYV
FNCTYHR67BHGQED
F2UJT78KI7YI8CR
FXDYHJTF67JUHGH
F5GBDTYHR6Y7UYH
FRFUJKGY8UIHRUJ
FTFTUJMGMYH96RF
FADYHR67YU66YCV
FRBYHTF67UJTFVE
FTYHFY7JT6756YB
FTHGR6YHR56DF6T
FIYUJY6HR6RYDSU
F7FGYHFT6Y7H6HK
FIHYYHR67YU8FHF
FYHTHFT6Y5R6Y53 और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
1. फ्री फायर मैक्स कोड रिडीम करने के लिए गेम ऑफिशियल रिडीम साइट पर जाएं।
2. यहां अपनी गेम आइडी से लॉग-इन करें।
3. ऊपर बताए गए रिडीम कोड को कॉपी करें।
4. अब कोड को रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
5. कोड पेस्ट करने के बाद रिडीम बटन पर टैप करें।
6. अब कोड रिडीम हो जाएगा।
7. फ्री आइटम आपकी आइडी पर ट्रांसफर हो जाएगा।
यदि कोड रिडीम करने पर Error का मैसेज मिल रहा है, तो समझ जाएं कि कोड एक्सपायर हो गया है या फिर कोड आपके रीजन का नहीं है।
बता दें कि गरेना ने हाल ही में गेम में बोया पास सीजन 11 के साथ Rise puppets ring को जोड़ा था। इसमें प्लेयर स्पिन करके ढेरों आकर्षक रिवॉर्ड जीत सकते हैं। डेवलपर का मानना है कि इससे प्लेयर्स का गेमिंग अनुभव बेहतर होगा।