Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 28, 2023, 07:28 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code today 28 November 2023: आज यानी 28 नवंबर के फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड को जारी कर दिया गया है। इन कोड्स के जरिए मुफ्त में वेपन, कैरेक्टर, आउटफिट और गन स्किन जैसे आइटम रिवॉर्ड के तौर पर प्राप्त किए जा सकते हैं, जिनकी मदद से प्लेयर्स आसानी से मैच जीत सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इन कोड्स के लिए किसी तरह का टास्क पूरा नहीं करना पड़ता है और न ही डायमंड खर्च करने की जरूरत पड़ती है। बिना कुछ किए प्लेयर्स आसानी से इन कोड्स के माध्यम से फ्री इन-गेम आइटम पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम
गेम मेकर Garena अपने प्लेयर्स के लिए रोज रिडीम कोड रिलीज करता है। हर रीजन के लिए अलग कोड जारी किए जाते हैं और ये नंबर व अक्षर के बने होते हैं। ये स्पेशल कोड खुद-ब-खुद एक्सपायर हो जाते हैं, इसलिए इन्हें सही समय पर रिडीम करने के लिए कहा जाता है। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
आज के फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड आ गए हैं :- और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
FFYUFJU78SU7YTG
FUTYJTI78OI78F2
F3BG4N5MTK6YLHOI
FBVYHDNEKe46O5IT
FUGYHVBC9XMS8UE4
FDYGTH6R567UE56K
FYHRT67U6YGHG4B
FNJU87RIU6Y56YIU
FV7YFHDN4M56LYP
F6T78KJHGSERFF87
FRT5HYR56JU65Y4E
FUYFTHUJR67UYH4
F7UJT7UKYI67U34S
FOGFUYJN67UR6OBI
FV7CYTGDBWNMJEK
FL5O9YHD87BYVTC
FGDGFYJ76T7UTI7
FDYHR6Y7UR674U3
1. कोड रिडीम करने के लिए आधिकारिक रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. अपनी फेसबुक या फिर गूगल आईडी से लॉग-इन करें।
3. ऊपर बताए गए रिडीम कोड को कॉपी करें।
4. कॉपी कोड को रिडीम बॉक्स में पेस्ट कर दें।
5. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. कोड रिडीम हो जाएगा और आपका फ्री आइटम अपने आप गेम में ऐड हो जाएगा।
7. यदि कोड रिडीम नहीं होता है, तो समझ जाएं कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर एक्सपायर हो गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिडीम कोड के अलावा गेम में चल रहे इवेंट के जरिए भी मुफ्त में गन स्किन, कैरेक्टर और वेपन जैसे आइटम प्राप्त किए जा सकते हैं। हालांकि, इनके लिए स्पेसिफिक टास्क करना पड़ता है, लेकिन रिडीम कोड ही एक ऐसा जरिया है, जिससे आप बिना कुछ किए फ्री में धांसू आइटम हासिल कर सकते हैं।