Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 19, 2024, 09:04 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code Today 19 July 2024: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड उन प्लेयर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होते हैं, जिनके पास कॉस्मेटिक आइटम खरीदने के लिए पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायमंड इन-गेम करेंसी है और इन्हें असली के पैसों से खरीदा जाता है। डायमंड के जरिए कॉस्मेटिक आइटम जैसे इमोट, कैरेक्टर और गन स्किन आदि पा सकते हैं। ये आइटम गेम जीतने में प्लेयर्स की मदद करते हैं। और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च
फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड गेमर्स को फ्री में ये आइटम देते हैं। वैसे तो गेम में आने वाले इवेंट भी फ्री में कई बार ये आइटम देते हैं। हालांकि, इसके लिए गेमर्स को स्पेसिफिक टास्क पूरे करने होते हैं। इन टास्क को करने में प्लेयर्स को काफी मेहनत करना होती है। वहीं, रिडीम कोड बिन डायमंड खर्च किए और बिना किसी टास्क के फ्री में ये आइटम देते हैं। और पढें: Free Fire Max में Violet Voltage Bundle आधे दाम में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
प्लेयर्स को बता दें कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena हर रीजन के लिए अलग-अलग रिडीम कोड जारी करता है। रिडीम कोड एक समय के बाद एक्सपायर हो जाते हैं। इसका मतलब है कि रिवॉर्ड केवल उन प्लेयर्स को मिलेगा, जो अपने रीजन के लिए जारी हुए रिडीम कोड को समय रहते रिडीम कर लेगा। आज के लिए जारी हुए रिडीम कोड (Free Fire MAX Redeem Code Today 19 july 2024) नीचे बताए गए हैं। साथ ही, इन्हें रिडीम करने का तरीका भी दिया गया है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 5 January 2026: आज फ्री मिल रहे हैं प्रीमियम आइटम्स, ऐसे करें रिडीम
नोट- फ्री फायर भारत में बैन है। इसका बेहतर ग्राफिक्स वर्जन अभी भी खेला जा सकता है। रिडीम कोड दोनों वर्जन के लिए के ही होते हैं।