comscore

Free Fire MAX Pro League आज से शुरू, शेड्यूल से लेकर फॉर्मेट तक, सारी डिटेल यहां जानें

Free Fire MAX Pro League शुरू हो गई है। इस टूर्नामेंट में कुल 18 टीम्स शामिल होंगी। टूर्नामेंट में कुल तीन स्टेज होंगे। टॉप 12 टीम्स ग्रैंड फाइनल्स में जाएंगी।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 11, 2025, 02:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Skysports ने Free Fire MAX Pro League 2025 की घोषणा कर दी गई है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 11 मार्च, 2025 यानी आज से हो गया है। टूर्नामेंट 16 मार्च, 2025 तक चलेगा। बता दें कि इसका टूर्नामेंट का प्राइज पूल 15 लाख रुपये है। इस टूर्नामेंट में 18 टीमें शामिल होंगी। इस अपकमिंग टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल, फॉर्मेट आदि डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

Free Fire MAX Pro League 2025 Schedule

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Free Fire MAX Pro League 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube चैनल पर हो रही है। इस लीग में तीन स्टेज Knocout, Point और Grand Finals शामिल हैं। news और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

Knockout Stage

आज यानी 11 मार्च से Knockout स्टेज की शुरुआत हो गई है। इसमें 18 टीम्स शामिल होंगी। इन्हें तीन ग्रुप्स में बांटा जाएगा। प्रत्येक ग्रुप को इस स्टेज में 12 मैच खेलने होंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards

पॉइंट टेबल की टॉप 12 टीमें Rush और Grand Finals के लिए आगे बढ़ेंगी। वहीं, 13 से 18 नंबर वाली टीम्स को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।

Ponit Rush

टूर्नामेंट के दूसरे स्टेज Point Rush की शुरुआत 15 मार्च को होग। इसमें टॉप 12 टीमों को छह मैच खेलने होंगे। पॉइंट्स के अनुसार, टीम्स को टॉप का स्थान मिलेगा। बता दें कि Knockout की टॉप 12 टीम्स इस स्टेज के बाद तीसरे स्टेज में भी जाएंगी।

  • First Place – 10 points
  • Second Place – 7 points
  • Third Place – 5 points
  • Fourth Place – 3 points
  • Fifth Place – 2 points
  • Sixth Place – 1 point
  • Seventh Place – 0 points
  • Eighth Place – 0 points
  • Ninth Place – 0 points
  • 10th Place – 0 points
  • 11th Place – 0 points
  • 12th Place – 0 points

Grand Finals

टूर्नामेंट का आखिरी स्टेज 16 मार्च, 2025 को होगा। इस स्टेज में टॉप 12 टीम्स शामिल होंगे। 80 पॉइंट पर पहुंचने वाली और सबसे पहले Booyah हासिल करने वाली टीम को विनर घोषित किया जाएगा। इस स्टेज में कुल आठ मैच खेले जाएंगे। इस तरह टूर्नामेंट में शामिल टीम्स लाखों रुपये ईनाम के तौर पर पा सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग देखने वाले फैन्स को भी कई रिवॉर्ड मिलेंगे।