
Skysports ने Free Fire MAX Pro League 2025 की घोषणा कर दी गई है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 11 मार्च, 2025 यानी आज से हो गया है। टूर्नामेंट 16 मार्च, 2025 तक चलेगा। बता दें कि इसका टूर्नामेंट का प्राइज पूल 15 लाख रुपये है। इस टूर्नामेंट में 18 टीमें शामिल होंगी। इस अपकमिंग टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल, फॉर्मेट आदि डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Free Fire MAX Pro League 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube चैनल पर हो रही है। इस लीग में तीन स्टेज Knocout, Point और Grand Finals शामिल हैं।
आज यानी 11 मार्च से Knockout स्टेज की शुरुआत हो गई है। इसमें 18 टीम्स शामिल होंगी। इन्हें तीन ग्रुप्स में बांटा जाएगा। प्रत्येक ग्रुप को इस स्टेज में 12 मैच खेलने होंगे।
पॉइंट टेबल की टॉप 12 टीमें Rush और Grand Finals के लिए आगे बढ़ेंगी। वहीं, 13 से 18 नंबर वाली टीम्स को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।
टूर्नामेंट के दूसरे स्टेज Point Rush की शुरुआत 15 मार्च को होग। इसमें टॉप 12 टीमों को छह मैच खेलने होंगे। पॉइंट्स के अनुसार, टीम्स को टॉप का स्थान मिलेगा। बता दें कि Knockout की टॉप 12 टीम्स इस स्टेज के बाद तीसरे स्टेज में भी जाएंगी।
टूर्नामेंट का आखिरी स्टेज 16 मार्च, 2025 को होगा। इस स्टेज में टॉप 12 टीम्स शामिल होंगे। 80 पॉइंट पर पहुंचने वाली और सबसे पहले Booyah हासिल करने वाली टीम को विनर घोषित किया जाएगा। इस स्टेज में कुल आठ मैच खेले जाएंगे। इस तरह टूर्नामेंट में शामिल टीम्स लाखों रुपये ईनाम के तौर पर पा सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग देखने वाले फैन्स को भी कई रिवॉर्ड मिलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language