comscore

Free Fire Max में आया स्पेशल इवेंट, फ्री में मिल रही Jam Sessions स्किन, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में नए इवेंट Operation Bloom की एंट्री हो गई है। इसमें जबरदस्त रिवॉर्ड के तौर पर वेपन स्किन मिल रही है। इसके अलावा, Ring Voucher भी दिया जा रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 04, 2025, 01:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में इस समय कई सारे गेमिंग इवेंट चल रहे हैं। इनमें कुछ न कुछ ईनाम के तौर पर दिए जा रहे हैं। इन ही में से एक Operation Bloom इवेंट है, जिसकी शुरुआत आज यानी 4 अप्रैल 2025 से हुई है। इसमें मुख्य रिवॉर्ड के रूप में शानदार वेपन स्किन दी जा रही है। इसके अलावा, रिंग वाउचर जैसे आइटम भी मिल रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं इवेंट से जुड़ी हर डिटेल…

Free Fire Max Operation Bloom

फ्री फायर मैक्स के ऑपरेशन ब्लूम में Jam Sessions Loot Crate दी जा रही है। इसे ओपन करके प्रीमियम स्किन पाई जा सकती है, जिसका उपयोग Woodpecker स्नाइपर गन के साथ किया जा सकता है। इससे गन की रेंज और मैगजीन साइज बढ़ जाएगा, जिससे निशाना लगाना आसान होगा और बुलेट की कमी भी नहीं होगी।

जबरदस्त गन स्किन के अलावा इवेंट में 2 लक रॉयल वाउचर और रिंग वाउचर भी दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि यह इवेंट 10 अप्रैल, 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान गेमर्स कुछ टास्क को पूरा करके रिवॉर्ड्स हासिल कर सकेंगे।

टास्क लिस्ट

  • BR/CS मैच में 3 बार Booyah प्राप्त करने पर 2 लक रॉयल वाउचर मिलेंगे।
  • BR/CS मैच में 10 बार Booyah यानी जीत हासिल करने पर वेपन लूट क्रेट दी जाएगी।
  • BR/CS मैच में 18 बार जीतने पर 1 रिंग वाउचर मिलेगा।

कहां से क्लेम करें रिवॉर्ड

  • ऊपर बताए गए टास्क को पूरा करने के बाद रिवॉर्ड पाने के लिए फ्री फायर मैक्स के इवेंट्स सेक्शन में जाएं।
  • आपको Activity टैब में टॉप पर Operation Bloom इवेंट मिलेगा।
  • यहां टास्क के सामने क्लेम बटन होगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको ईनाम मिल जाएगा।

टास्क मिशन की खासियत है कि इसमें मिलने वाले टास्क परफॉर्म करके रिवॉर्ड्स पाए जा सकते हैं। इससे डायमंड की बचत होती है। इसके अलावा, लक रॉयल इवेंट भी आयोजित किए जाते हैं। इनमें डायमंड खर्च करके अल्ट्रा-प्रीमियम आइटम पाए जा सकते हैं।