
Free Fire Max में इस समय कई सारे गेमिंग इवेंट चल रहे हैं। इनमें कुछ न कुछ ईनाम के तौर पर दिए जा रहे हैं। इन ही में से एक Operation Bloom इवेंट है, जिसकी शुरुआत आज यानी 4 अप्रैल 2025 से हुई है। इसमें मुख्य रिवॉर्ड के रूप में शानदार वेपन स्किन दी जा रही है। इसके अलावा, रिंग वाउचर जैसे आइटम भी मिल रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं इवेंट से जुड़ी हर डिटेल…
फ्री फायर मैक्स के ऑपरेशन ब्लूम में Jam Sessions Loot Crate दी जा रही है। इसे ओपन करके प्रीमियम स्किन पाई जा सकती है, जिसका उपयोग Woodpecker स्नाइपर गन के साथ किया जा सकता है। इससे गन की रेंज और मैगजीन साइज बढ़ जाएगा, जिससे निशाना लगाना आसान होगा और बुलेट की कमी भी नहीं होगी।
जबरदस्त गन स्किन के अलावा इवेंट में 2 लक रॉयल वाउचर और रिंग वाउचर भी दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि यह इवेंट 10 अप्रैल, 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान गेमर्स कुछ टास्क को पूरा करके रिवॉर्ड्स हासिल कर सकेंगे।
टास्क मिशन की खासियत है कि इसमें मिलने वाले टास्क परफॉर्म करके रिवॉर्ड्स पाए जा सकते हैं। इससे डायमंड की बचत होती है। इसके अलावा, लक रॉयल इवेंट भी आयोजित किए जाते हैं। इनमें डायमंड खर्च करके अल्ट्रा-प्रीमियम आइटम पाए जा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language