comscore

Free Fire Max का धमाका ऑफर, आधी कीमत में मिल रहा प्रीमियम Waiter Walk इमोट

Free Fire Max Daily Special में जबरदस्त डील दी जा रही हैं। यहां से आज Waiter Walk इमोट के साथ-साथ बंडल और स्किन को आधे रेट में अनलॉक किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 31, 2025, 08:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में गेमर्स को फायदा पहुंचाने के लिए न केवल गेमिंग इवेंट लाइव किए जाते हैं बल्कि रोजाना Daily Special सेक्शन भी अपडेट किया जाता है। यह एक खास स्टोर है, जहां गेम में मिलने वाले आइटम्स बहुत सस्ते में उपलब्ध होते हैं। यहां से खरीदारी करने पर डायमंड की बचत होती है। यदि आप भी अपने कैरेक्टर को यूनीक बनाने के लिए कुछ खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज का डेली स्पेशल आपके लिए है। यहां Waiter Walk इमोट के साथ-साथ स्काईबोर्ड और प्रीमियम बंडल मिल रहा है, जिन्हें आधे दाम में खरीदा जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max आधे Diamond में दे रहा Bony Memorial ग्लू वॉल Skin, ऐसे करें अनलॉक

Free Fire Max Daily Special

Free Fire Max डेली स्पेशल सेक्शन में आम स्टोर की तुलना में सभी गेमिंग आइटम 50 प्रतिशत छूट पर मिलते हैं, जिससे इन्हें आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है। इससे इन-गेम करेंसी डायमंड बचते हैं और प्रीमियम आइटम कम दाम में मिल जाते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं डेली स्पेशल में मिलने वाली स्पेशल डील की डिटेल… news और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Faded Wheel इवेंट, फ्री में मिल रहा प्रीमियम Carnival Funk Emote

news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 22 November 2025: फ्री में Emote और Bundle पाने का चांस, इस्तेमाल करें नए गेमिंग कोड

  • Waiter Walk इमोट की असली कीमत 799 डायमंड है, लेकिन यह डेली स्पेशल में केवल 399 डायमंड में मिल रहा है।
  • Skyboard-Blazing Flash को डेली स्पेशल से केवल 149 डायमंड में खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 299 डायमंड है।
  • BP S6 Token क्रेट स्पेशल स्टोर में 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में मिल रही है।
  • HipHop Gaze बंडल गेमर्स के लिए 449 डायमंड में अवेलेबल है, जिसका ओरिजनल प्राइस 899 डायमंड है।
  • Gingerbread Man को 399 डायमंड की बजाय 199 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
  • Wraith Patrol Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड है, मगर इसे 20 डायमंड में क्लेम किया जा सकता है।

कैसे खरीदें ऊपर बताए गए आइटम

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  • स्टोर सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको डेली स्पेशल टैब दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप डेली स्पेशल सेक्शन में पहुंच जाएंगे।
  • अब आप यहां पर किसी भी आइटम पर क्लिक करके उसे खरीद सकते हैं।