
Free Fire MAX में एक नया Moco Store लाइव हो गया है। इस मोको स्टोर को Spaceship Dominator लक रॉयल के तहत लाया गया है। अगर आप गेम के नए प्लेयर्स हैं तो बता दें कि मोको स्टोर फ्री में रिवॉर्ड पाने का अच्छा जरिया है। मोको स्टोर में दो तरह ग्रैंड और बोनस प्राइज मिलते हैं। इस Free Fire MAX Moco Store के ग्रैंड पाइज लिस्ट में Space Dominator, Gloo Wall, Katana और काफी कुछ शामिल है। बोनस प्राइज में पैरासूट, सूट बॉक्स और Skyboard आदि मिल रहा है। आइये, इन सभी प्राइज को पाने का तरीक जानते हैं।
Free Fire MAX Moco Store आज यानी 14 सितंबर, 2024 लाइव हो गई है। यह अगले 13 दिनों तक गेम में उपलब्ध है। मोको स्टोर में प्लेयर्स को सबसे पहले बोनस और ग्रैंज प्राइज लिस्ट में से 2-2 आइटम सिलेक्ट करने होंगे। वे उन आइटम को सिलेक्ट करें, जिन्हें पाना चाहते हैं। इसके बाद इन 4 आइटम को मिलकार एक नई प्राइज लिस्ट बनेगी।
प्लेयर्स को आइटम सिलेक्ट करने के बाद स्पिन करके सभी रिवॉर्ड पाने होंगे। गेमर्स को हर स्पिन पर प्राइज पूल में से एक अलग रिवॉर्ड मिलेगा। 6 बार स्पिन करने पर गारांटी ग्रैंड प्राइज दिया जाएगा।
पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड है। इसके बाद हर स्पिन की कीमत बढ़ती जाएगी। हालांकि, प्लेयर्स बहुत कम डायमंड खर्च करके एक से एक अच्छे आइटम पा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language