
Free Fire Max में नया मोको स्टोर आ गया है। यह गेमर्स के लिए अगले 13 दिन तक लाइव रहेगा। इस दौरान स्टोर में मिलने वाले Fist Bump, Merciless Necromancer स्किन और बंडल जैसे आइटम को प्राप्त किया जा सकेगा। साथ ही, बोनस के तौर पर स्काईबोर्ड समेत कई बैकपैक स्किन पाने का भी चांस मिलेगा। हालांकि, इन सभी आइटम के लिए प्लेयर्स को स्पिन करना होगा, जिसके लिए डायमंड लगेंगे। आपको बता दें कि यहां जिन डायमंड की बात हो रही है, वो गेम में मिलने वाली करेंसी है, जिसे असली पैसे खर्च करके पाया जा सकता है।
Free Fire Max का मोको स्टोर बेहद खास है। इसमें Fist Bump, Budgerigar बंडल जैसे ग्रैंड प्राइज के साथ Brave Skater स्काईबोर्ड आदि बोनस रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। अगर आप इस मोको स्टोर से रिवॉर्ड पाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले ग्रैंड और बोनस प्राइज में से उन एक-एक आइटम को चुनना होगा, जिन्हें निश्चित तौर पर पाना चाहते हैं। उसके बाद आपके द्वारा चुने गए आइटम के साथ और भी कई आइटम मिलकर नया लक रॉयल इवेंट तैयार हो जाएगा, जिसमें आप स्पिन करके रिवॉर्ड प्राप्त कर सकेंगे।
गरेना फ्री फायर मैक्स के मोको स्टोर में एक बार स्पिन करने के लिए 9 डायमंड यूज होंगे। हर स्पिन के बाद डायमंड की संख्या बढ़ जाएगी। यानी कि आपको ज्यादा डायमंड खर्च करने होंगे। इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड आपकी किस्मत पर निर्भर करेंगे।
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. आपको Fist Bump इवेंट दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. फिर आप मोको स्टोर में पहुंच जाएंगे।
5. अब आप यहां से स्पिन करके शानदार रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं।
Author Name | Ajay Verma
Select Language