Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 10, 2025, 01:50 PM (IST)
Free Fire MAX May 2025 Booyah Pass में प्लेयर्स को कई धमाल रिवॉर्ड मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गरेना गेम में समय-समय पर हर महीने एक नया बूयाह पास लेकर आता है। यह पास प्लेयर्स को एक से एक अच्छे धमाल आइटम देता है। इस समय गेम में अप्रैल का पास लाइव है। अगले महीने यानी मई में नया पास आएगा। अभी गरेना ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट में अपकमिंग पास में मिलवे वाले रिवॉर्ड की डिटेल सामने आई है। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
Free Fire MAX May 2025 Booyah Pass को 1 मई, 2025 को रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक Garena ने ऑफिशियल डेट रिलीज नहीं की है। इस पास में प्लेयर्स को स्किन और इमोट जैसे आइटम मिलेंगे। पास के दो वेरिएंट आते हैं। प्रीमियम और प्रीमियम प्लस। प्रीमियम पास की कीमत 399 डायमंड होती है। वहीं, प्रीमियम प्लस की कीमत 899 डायमंड है। प्रीमियम प्लस ऑप्शन प्लेयर्स को 50 BP लेवल का एक्सेस देता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स
प्लेयर्स को बूयाह पास में अलग-अल लेवल पर विभिन्न रिवॉर्ड मिलेंगे। अपकमिंग मई पास में प्लेयर्स को कई रिवॉर्ड मिलेंगे। और पढें: Free Fire Max में Riptide Vanguard बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
प्रीमियम पास कई तरह के लाभ देता है। इसमें चार अतिरिक्त BP इमोट स्लॉट, लेवल 100 पर रीपर्चेज पर 20% की छूट, एक यूनिक एलिमिनेशन घोषणा और एक प्रीमियम प्रोफाइल बैज शामिल है।
प्लेयर्स मिशन पूरा करके, BP पॉइंट पा सकते हैं और रिवॉर्ड अनलॉक करके Booyah Pass टियर के जरिए आगे बढ़ सकते हैं। प्रीमियम एडिशन खरीदने से पाए गए रिवॉर्ड प्लेयर्स की काफी मदद कर सकते हैं।