21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में आया Less is More इवेंट, फ्री में मिल रहे डायमंड्स

Free Fire MAX के लिए 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच Less is More इवेंट आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में प्लेयर्स के पास फ्री में बोनस डायमंड्स प्राप्त करने का मौका है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Oct 18, 2023, 09:58 PM IST | Updated: Oct 19, 2023, 08:03 AM IST

free-fire-max-less

Story Highlights

  • Free Fire MAX के लिए नया इवेंट आयोजित किया जा रहा है।
  • इस इवेंट में प्लेयर्स के पास कई रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है।
  • साथ ही, गेमर्स के पास फ्री में बोनस डायमंड्स पाने का मौका है।

Free Fire MAX के लिए नया Less Is More इवेंट शुरू हुआ है। इस इवेंट में प्लेयर्स के पास फ्री में बोनस डायमंड प्राप्त करने का मौका है। गरेना के बैटल रॉयल गेम के लिए मिलने वाले इन-गेम करेंसी को सस्ते में खरीद सकते हैं और प्लेयर्स इसका इस्तेमाल रिवॉर्ड्स और इन-गेम आइटम खरीदने के लिए कर सकते हैं। फ्री फायर का यह इवेंट 18 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जा रहा है। प्लेयर्स इसमें हिस्सा लेकर बोनस डायमंड्स के साथ-साथ कुछ एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स पा सकते हैं।

Less Is More इवेंट

फ्री फायर प्लेयर्स दो सप्ताह तक चलने वाले इस इवेंट में भाग लेकर अपने इन-गेम करेंसी यानी डायमंड्स को बढ़ा सकते हैं। 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच चलने वाले इस इवेंट में हिस्सा लेकर प्लेयर्स 520 डायमंड्स को बेहद कम कीमत में खरीद सकेंगे। आइए, जानते हैं इस इवेंट में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में…

– इस इवेंट में अगर प्लेयर्स के बार 0-50 डायमंड्स हैं तो उन्हें 520 डायमंड्स 160 रुपये में मिलेंगे।
– अगर प्लेयर्स के बार 50-150 डायमंड्स हैं तो उन्हें 520 डायमंड्स 240 रुपये में मिलेंगे।
– अगर प्लेयर्स के बार 150-300 डायमंड्स हैं तो उन्हें 520 डायमंड्स 320 रुपये में मिलेंगे।
– अगर प्लेयर्स के बार 300 से ज्यादा डायमंड्स हैं तो उन्हें 520 डायमंड्स 400 रुपये में मिलेंगे।

फ्री फायर का यह इवेंट टॉप-अप इवेंट भी है, जिसमें प्लेयर्स को कुछ बोनस रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे। प्लेयर्स मिलने वाले बोनस डायमंड्स को लक रॉयल समेत कई अन्य एक्टिव इवेंट्स में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस इवेंट में ऐसे लें हिस्सा

– सबसे पहले Free Fire MAX बैटल रॉयल गेम लॉन्च करें।
– गेम लॉन्च होने के बाद डायमंड आइकन पर टैप करें।
– यहां बांई स्क्रीन पर बने परचेज आइकन पर टैप करके डायमंड्स खरीदें।
– इसके बाद आपको इन-गेम अकाउंट में 520 डायमंड्स मिल जाएंगे।

TRENDING NOW

फ्री फायर मैक्स गेम भारत में खेलने के लिए उपलब्ध है। इस गेम को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इस गेम को केवल Android यूजर्स फिलहाल खेल सकते हैं। गरेना जल्द ही फ्री फायर का भारतीय वर्जन Free Fire India लॉन्च करने वाला है। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। गेम को सितंबर में लॉन्च किया जाना था, लेकिन इसकी लॉन्चिंग कुछ सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language