Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 18, 2023, 09:58 PM (IST)
Free Fire MAX के लिए नया Less Is More इवेंट शुरू हुआ है। इस इवेंट में प्लेयर्स के पास फ्री में बोनस डायमंड प्राप्त करने का मौका है। गरेना के बैटल रॉयल गेम के लिए मिलने वाले इन-गेम करेंसी को सस्ते में खरीद सकते हैं और प्लेयर्स इसका इस्तेमाल रिवॉर्ड्स और इन-गेम आइटम खरीदने के लिए कर सकते हैं। फ्री फायर का यह इवेंट 18 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जा रहा है। प्लेयर्स इसमें हिस्सा लेकर बोनस डायमंड्स के साथ-साथ कुछ एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Yuji Itadori वेपन स्किन मिल रही फ्री, जानें कैसे करें Claim
फ्री फायर प्लेयर्स दो सप्ताह तक चलने वाले इस इवेंट में भाग लेकर अपने इन-गेम करेंसी यानी डायमंड्स को बढ़ा सकते हैं। 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच चलने वाले इस इवेंट में हिस्सा लेकर प्लेयर्स 520 डायमंड्स को बेहद कम कीमत में खरीद सकेंगे। आइए, जानते हैं इस इवेंट में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में… और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 21 January 2026: फ्री में मिल रहे धमाल रिवॉर्ड्स आज, अभी करें अनलॉक
– इस इवेंट में अगर प्लेयर्स के बार 0-50 डायमंड्स हैं तो उन्हें 520 डायमंड्स 160 रुपये में मिलेंगे।
– अगर प्लेयर्स के बार 50-150 डायमंड्स हैं तो उन्हें 520 डायमंड्स 240 रुपये में मिलेंगे।
– अगर प्लेयर्स के बार 150-300 डायमंड्स हैं तो उन्हें 520 डायमंड्स 320 रुपये में मिलेंगे।
– अगर प्लेयर्स के बार 300 से ज्यादा डायमंड्स हैं तो उन्हें 520 डायमंड्स 400 रुपये में मिलेंगे। और पढें: Free Fire Max में Hot Pink Hound Bundle आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर का यह इवेंट टॉप-अप इवेंट भी है, जिसमें प्लेयर्स को कुछ बोनस रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे। प्लेयर्स मिलने वाले बोनस डायमंड्स को लक रॉयल समेत कई अन्य एक्टिव इवेंट्स में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
– सबसे पहले Free Fire MAX बैटल रॉयल गेम लॉन्च करें।
– गेम लॉन्च होने के बाद डायमंड आइकन पर टैप करें।
– यहां बांई स्क्रीन पर बने परचेज आइकन पर टैप करके डायमंड्स खरीदें।
– इसके बाद आपको इन-गेम अकाउंट में 520 डायमंड्स मिल जाएंगे।
फ्री फायर मैक्स गेम भारत में खेलने के लिए उपलब्ध है। इस गेम को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इस गेम को केवल Android यूजर्स फिलहाल खेल सकते हैं। गरेना जल्द ही फ्री फायर का भारतीय वर्जन Free Fire India लॉन्च करने वाला है। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। गेम को सितंबर में लॉन्च किया जाना था, लेकिन इसकी लॉन्चिंग कुछ सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दी गई है।