
Free Fire Max में Last Laugh नाम से Booyah Pass Ring इवेंट की एंट्री हो गई है। इस खास इवेंट में रिवॉर्ड के तौर पर प्रीमियम प्लस कार्ड दिया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल करके प्लेयर्स फ्री में बोयाह पास में मिलने वाले एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स प्राप्त कर पाएंगे। इसके अलावा, शानदार आउटफिट, ग्लू वॉल, वेपन स्किन और बैकपैक जैसे आइटम भी मिलेंगे। आइये, इस खास इवेंट से जुड़ी हर डिटेल नीचे रिपोर्ट में जानते हैं।
फ्री फायर मैक्स का लास्ट लाफ इवेंट अगले 6 दिन तक लाइव रहेगा। इसमें बोयाह पास प्रीमियम प्लस कार्ड और रिंग टोकन दिए जा रहे हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके प्लेयर्स प्रीमियम बेनेफिट्स अनवील कर सकते हैं। इसके साथ ही Jagged Green बंडल, Jagged Smile Gloo Walls, Skyboard और Weapon Skin भी पाने का मौका मिलेगा।
फ्री फायर मैक्स के बोयाह पास रिंग इवेंट में स्पिन करने के लिए प्लेयर्स को डायमंड का उपयोग करना होगा। इसमें एक बार स्पिन करने के लिए 9 डायमंड और 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 90 डायमंड का उपयोग करना होगा।
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. टॉप लेफ्ट कॉर्नर में बने ‘Event’ सेक्शन पर क्लिक करें।
3. यहां लास्ट लाफ इवेंट दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
4. अब आप इवेंट में पहुंच जाएंगे और यहां स्पिन करके रिवॉर्ड पा सकते हैं।
गेम मेकर Garena अपने खिलाड़ियों के लिए ओबी47 अपडेट को रिलीज करने की योजना बना रहा है। इससे जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट आई है।
इससे पता चला है कि अपडेट को 12 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। इसके तहत गेम में नए इवेंट, कैरेक्टर, पेट आदि देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल, इस अपडेट की ऑफिशियल लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ी कोई सूचना नहीं मिली है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language