comscore

Free Fire Max Daily Special: आधे दाम में मिल रहा Ice Glue Bundle आज, अनलॉक करने का सुनहरा चांस

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल में आज Waiter Walk इमोट और Ice Glue Bundle जैसे आइटम आधी कीमत में मिल रहे हैं। इन आइटम को खरीदने का अभी बढ़िया मौका है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 12, 2025, 10:15 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में गेमिंग आइटम खरीदने के लिए डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं, जिन्हें कलेक्ट करने के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इस वजह से अधिकतर गेमर्स लिमिटेड डायमंड होने के कारण आइटम्स खरीदने से कतराते हैं। ऐसे प्लेयर्स के लिए डेली स्पेशल लाया गया है। यह गेम का खास स्टोर है, जहां प्रीमियम आइटम बहुत सस्ते में मिलते हैं। इस स्टोर खरीदारी करने पर डायमंड की बचत होती है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 December 2025: आज फ्री मिल रहे Bundle सहित कूल रिवॉर्ड्स, इस्तेमाल करें नए कोड

Daily Special

Free Fire Max के डेली स्पेशल में प्रीमियम एवं एक्सक्लूसिव गेमिंग आइटम को लिस्ट किया जाता है। इन पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है, जिससे गेमिंग आइटम्स को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। गरेना का मानना है कि इससे गेमर्स को रेयर आइटम अनलॉक करने का मौका मिलती है। साथ ही, डायमंड की बचत भी होती है। news और पढें: Free Fire Max में Superstar Weekend बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Daily Special items

हम आपको इस आर्टिकल में आज के डेली स्पेशल में मिलने वाले आइटम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप बहुत सस्ते में अनलॉक कर सकते हैं। आइए नीचे देखते हैं पूरी लिस्ट : news और पढें: Free Fire Max के धमाकेदार Top Events, प्रीमियम Skin-Bundle सहित मिल रहे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स

1. Waiter Walk इमोट की असली कीमत 799 डायमंड है। इसे डेली स्पेशल से 399 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
2. BP S11 Token डेली स्पेशल में 10 डायमंड की बजाय 5 डायमंड में मिल रहा है।
3. Ice Glue Bundle की ओरिजनल कीमत 1199 डायमंड है, लेकिन यह 599 डायमंड में मिल रहा है।
4. Lumar Mars को 99 डायमंड की जगह 49 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
5. Ornamental Weapon Loot Crate डेली स्पेशल में 20 डायमंड की मिल रही है। इसकी असली कीमत 40 डायमंड है।
6. Swifts को डेली स्पेशल से 149 डायमंड की जगह 74 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।

कैसे खरीदें गेमिंग आइटम ?

फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल से किसी भी आइटम को अनलॉक करने के लिए गेम ओपन करिए। होम स्क्रीन से स्टोर सेक्शन में जाएं। यहां डेली स्पेशल पर टैप कीजिए। इसके बाद अपने पसंद के किसी भी आइटम पर टैप करके उसे खरीद लें। इस तरह आइटम अनलॉक हो जाएगा।