comscore

Free Fire MAX खेलते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, बन जाएंगे एग्रेसिव प्लेयर

Free Fire MAX में ज्यादातर प्लेयर्स एग्रेसिवली खेलने की वजह से आते ही नॉक आउट हो जाते हैं। एग्रेसिव खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है। कुछ बातों का ध्यान रखा जाएं, तो एग्रेसिव शैली को सीखा जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 25, 2024, 09:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX शानदार मोबाइल गेम है
  • इसमें एग्रेसिवली खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है
  • एग्रेसिव प्लेयर बनने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में एग्रेसिवली खेलने से कई बड़े फायदे होते हैं। इस प्लाइंग स्टाइल से किल/डेथ रेश्यो बढ़ने के साथ रैंक मोड में ज्यादा प्वाइंट मिलते हैं। साथ ही, लगातार मैच जीतने की संभावना भी बढ़ जाती है। हालांकि, एग्रेसिव प्लेयर बनना बिल्कुल भी आसान नहीं हैं। ऐसा बनने के लिए कड़ी महनत करनी पड़ती है। कुछ तरीके भी हैं, जिन्हें अपनाकर गेम में एग्रेसिव बना जा सकता है। आज हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके काम आएंगे। news और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips

कल्पना करना

गेम में प्लान बनाकर कल्पना करना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से आपको पहले से पता होगा कि विरोधी पर कैसे और कहां से हमला करना है, जिससे वह आसानी से नॉक आउट हो जाए। इससे यह भी फायदा होगा कि आप बिना ज्यादा हेल्थ गवाए विरोधी को मार गिरा सकेंगे और बुलेट भी कम खर्च होगी। news और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान

कैरेक्टर

फ्री फायर मैक्स में भारी संख्या में कैरेक्टर मौजूद हैं। इनमें से कई डिफेंसिव पावर के साथ आते हैं, जबकि कई कैरेक्टर ज्यादा डैमेज पहुंचाते हैं। प्लेयर्स को ऐसा कैरेक्टर चुनना चाहिए, जो उनकी प्लेइंग स्टाइल से मिलता-जुलता हो। इससे गेम में दुश्मन को बाहर किया जा सकेगा और जीतने में आसानी होगी। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today For 29 August 2025: गरेना ने जारी किए नए कोड, मुफ्त में अनलॉक करें Gloo Wall Skin

फोकस

बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में देखा गया है कि ज्यादातर प्लेयर्स गेम में पूरे फोकस के साथ दुश्मन पर अटैक नहीं करते हैं, जिससे उसके टीम-मेट्स को काउंटर अटैक और रिवाइव करने का मौका मिल जाता है। गेम खेलते समय ऐसी गलती न करें। फाइट के दौरान पूरे फोकस व पावर के साथ हमला करके नॉक आउट करें। विरोधी को संभलने का बिल्कुल भी अवसर न दें।

हिट एंड रन

हिट एंड रन एग्रेसिव ट्रिक है। इसकी मदद से दुश्मन को परेशान करके बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसे परफॉर्म करने के लिए विरोधी पर कुछ बुलेट फायर करके भाग जाएं। इसके बाद दूसरी जगह से हमला करें। ऐसा लगातार करते रहें। इससे दुश्मन के लिए निशाना लगाना का बहुत मुश्किल हो जाएगा और वह जल्द नॉक आउट हो जाएगा। इस ट्रिक का इस्तेमाल आप 1Vs4 फाइट्स में भी कर सकते हैं।

जानें कब अटैक नहीं करना है

एग्रेसिव खेलने का मतलब यह नहीं है कि दुश्मन के दिखते ही हमला करना है। प्लेयर्स के लिए यह जानना भी बेहद जरूरी है कि कब विरोधी पर धावा करना है। इससे गेम में लंबे समय तक बने रहने में मदद मिलेगी और जल्दी नॉक आउट होने का चांस भी कम हो जाएगा।