Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 25, 2024, 09:46 AM (IST)
Free Fire MAX में एग्रेसिवली खेलने से कई बड़े फायदे होते हैं। इस प्लाइंग स्टाइल से किल/डेथ रेश्यो बढ़ने के साथ रैंक मोड में ज्यादा प्वाइंट मिलते हैं। साथ ही, लगातार मैच जीतने की संभावना भी बढ़ जाती है। हालांकि, एग्रेसिव प्लेयर बनना बिल्कुल भी आसान नहीं हैं। ऐसा बनने के लिए कड़ी महनत करनी पड़ती है। कुछ तरीके भी हैं, जिन्हें अपनाकर गेम में एग्रेसिव बना जा सकता है। आज हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके काम आएंगे। और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
गेम में प्लान बनाकर कल्पना करना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से आपको पहले से पता होगा कि विरोधी पर कैसे और कहां से हमला करना है, जिससे वह आसानी से नॉक आउट हो जाए। इससे यह भी फायदा होगा कि आप बिना ज्यादा हेल्थ गवाए विरोधी को मार गिरा सकेंगे और बुलेट भी कम खर्च होगी। और पढें: Free Fire Max खेलते वक्त फॉलो करें स्मार्ट Tips, हम मैच में मिलेगी जीत
फ्री फायर मैक्स में भारी संख्या में कैरेक्टर मौजूद हैं। इनमें से कई डिफेंसिव पावर के साथ आते हैं, जबकि कई कैरेक्टर ज्यादा डैमेज पहुंचाते हैं। प्लेयर्स को ऐसा कैरेक्टर चुनना चाहिए, जो उनकी प्लेइंग स्टाइल से मिलता-जुलता हो। इससे गेम में दुश्मन को बाहर किया जा सकेगा और जीतने में आसानी होगी। और पढें: Free Fire MAX में भूलकर भी न करें ये 4 गलती, कभी नहीं होंगे जल्दी नॉक आउट
बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में देखा गया है कि ज्यादातर प्लेयर्स गेम में पूरे फोकस के साथ दुश्मन पर अटैक नहीं करते हैं, जिससे उसके टीम-मेट्स को काउंटर अटैक और रिवाइव करने का मौका मिल जाता है। गेम खेलते समय ऐसी गलती न करें। फाइट के दौरान पूरे फोकस व पावर के साथ हमला करके नॉक आउट करें। विरोधी को संभलने का बिल्कुल भी अवसर न दें।
हिट एंड रन एग्रेसिव ट्रिक है। इसकी मदद से दुश्मन को परेशान करके बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसे परफॉर्म करने के लिए विरोधी पर कुछ बुलेट फायर करके भाग जाएं। इसके बाद दूसरी जगह से हमला करें। ऐसा लगातार करते रहें। इससे दुश्मन के लिए निशाना लगाना का बहुत मुश्किल हो जाएगा और वह जल्द नॉक आउट हो जाएगा। इस ट्रिक का इस्तेमाल आप 1Vs4 फाइट्स में भी कर सकते हैं।
एग्रेसिव खेलने का मतलब यह नहीं है कि दुश्मन के दिखते ही हमला करना है। प्लेयर्स के लिए यह जानना भी बेहद जरूरी है कि कब विरोधी पर धावा करना है। इससे गेम में लंबे समय तक बने रहने में मदद मिलेगी और जल्दी नॉक आउट होने का चांस भी कम हो जाएगा।