
Free Fire Max अपने एचडी ग्राफिक्स और एक्शन गेम प्ले की वजह से गेमर्स के बीच बहुत पॉपुलर है। इसमें प्लेयर्स अपने हिसाब से फाइट्स लड़ सकते हैं। इसके लिए गेम में अलग-अलग प्रकार के वेपन मिलते हैं। इनमें शॉटगन, हैंडगन, असॉल्ट राइफल, सब-मशीन गन और Sniper राइफल शामिल हैं।
सब-मशीन गन यानी SMG ऐसा वेपन है, जिसका इस्तेमाल गेम में सभी करते हैं। क्योंकि इसमें रीलोड स्पीड फास्ट है और इसका फायर रेट बहुत हाई है। इसके जरिए विरोधियों को आसानी से नॉक आउट किया जा सकता है। हालांकि, बिगनर्स के लिए इस वेपन को संभालना मुश्किल है। इसलिए हम इस गेमिंग खबर में बिगनर्स को कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे वे SMG का उपयोग प्रो प्लेयर्स की तरह कर पाएंगे।
HUD और सेंसिटिविटी सेटिंग के जरिए वेपन चलाने में महारत हासिल की जा सकती है। आप अपनी सुविधा के अनुसार लेआउट में जाकर बटन को प्लेस करें और सेटिंग लेवल एडजस्ट करें। ऐसा करने से आप आसानी से सब-मशीन गन को कंट्रोल करने के साथ पलट वार कर पाएंगे। इससे निशाना लगाना भी काफी हद तक आसान हो जाएगा।
फ्री फायर मैक्स में कैरेक्टर ऐसा एलिमेंट है, जिसे बहुत पसंद किया जाता है। इसमें 30 से अधिक कैरेक्टर को जोड़ा गया है। इनकी पावर अलग-अलग है। आप गेम में SMG इस्तेमाल करने के साथ Hayato नाम के कैरेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आर्मर पेनेट्रेशन (आर्मर भेदना) को 10 प्रतिशत तक बढ़ा देता है, जिससे दुश्मन को आसानी से नॉक आउट किया जा सकता है।
आपने अभी-अभी फ्री फायर मैक्स खेलना शुरू किया है, तो आप गेम के ट्रेनिंग ग्राउंड में SMG के साथ अभ्यास करें। इससे आपका गेमप्ले बेहतर होगा और आप आसानी से इस वेपन का इस्तेमाल कर पाएंगे। साथ ही, एक्यूरेसी में भी सुधार होगा।
आजकल ज्यादातर प्रोफेशनल प्लेयर्स अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपनी गेमिंग वीडियो अपलोड करते हैं। इन्हें देखकर बिगनर्स नई स्किल सीख सकते हैं और ट्रेनिंग ग्राउंड में जाकर इसका अभ्यास भी कर सकते हैं। अगर आप नए खिलाड़ी हैं, तो गेम खेलने से पहले प्रो प्लेयर्स की वीडियो जरूर देखे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language