Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 01, 2025, 02:55 PM (IST)
Free Fire Max में एक्सक्लूसिव Golden Top Criminal Ring इवेंट लाइव हो चुका है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स Top Criminal (Golden) Bundle जैसे आइटम्स को बिल्कुल फ्री पा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी यह इवेंट सभी प्लेयर्स के लिए लाइव नहीं हुआ है। अभी गेम डेवलपर कंपनी ने इस इवेंट को एक्सक्लूसिवली Prime सदस्यों के लिए ही लाइव किया है। वहीं, 2 दिन बाद इस इवेंट को सभी प्लेयर्स के लिए लाइव कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं इवेंट और प्राइम सदस्यों से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
Free Fire Max में नया Golden Top Criminal Ring लाइव हो चुका है। हालांकि, इस इवेंट का एक्सेस फिलहाल Prime 7+ सदस्यों को ही मिलेगा। हालांकि, 2 दिन बाद यानी 4 जुलाई को यह इवेंट सभी प्लेयर्स के लिए लाइव कर दिया जाएगा। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में प्लेयर्स को Top Criminal (Golden) Bundle और Top Criminal (Ghost) जैसे आइटम्स Grand Prize के तौर पर पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, स्पिन पर आपको Golden Criminal Token मिलेंगे, जिन्हें एक्सचेंज कराकर आप ग्रैंड प्राइज के लिए क्लेम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
Free Fire Max का Golden Top Criminal Ring इवेंट अभी सिर्फ Prime 7+ सदस्यों के लिए ही लाइव हुआ है। प्राइम सदस्यों की बाद करें, तो यह आपके पास उपलब्ध डायमंड्स की संख्या पर बेस्ड लेवल होता है। जैसे ही आप गेम में 100 डायमंड्स खरीदते हैं, तो आपका प्राइम स्टेटस अनलॉक हो जाता है। गेम में इसके 8 लेवल हैं। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
100 डायमंड्स- 1 Prime Level
1000 डायमंड्स- 2 Prime Level
3000 डायमंड्स- 3 Prime Level
10,000 डायमंड्स- 4 Prime Level
30,000 डायमंड्स- 5 Prime Level
60,000 डायमंड्स- 6 Prime Level
120000 डायमंड्स- 7 Prime Level
200000 डायमंड्स- 8 Prime Level
ऐसे में यदि आपके पास गेम में 120000 डायमंड्स हैं, तो आप 7 प्राइम लेवल पर हैं। इस लेवल पर आप गेम में लाइव हुए इस इवेंट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको स्पिन करना होगा। 250 स्पिन करने पर आपको यकिनन ग्रैंड प्राइज प्राप्त होगा।