
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 09, 2025, 04:30 PM (IST)
Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर के जरिए आप आज Wind Racer Bundle को हासिल कर सकते हैं। इस बंडल के साथ आप गेम में अपने कैरेक्टर को यूनिक लुक पा सकते है, जिसमें शर्ट, बॉटम, शूज, हेड आदि शामिल है। इसके अलावा, फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में यूजर्स को Power of Money इमोट पाने का भी मौका मिल रहा है। इसके अलावा, इस स्टोर में वेपन लूट क्रिएट व टोकन आदि भी मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max में Daily Special स्टोर रोजाना अपडेट होता है। इस स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी रोज नए-नए आइटम्स को एड करती है। आमतौर पर फ्री फायर मैक्स गेम में किसी भी तरह के आइटम्स को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल किया जाता है। डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। ऐसे में यूजर्स डायमंड्स खर्च करने से पहले कई बार सोचते हैं। अगर आप भी अपने डायमंड्स को सोच-समझकर खर्च करना पसंद करते हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है, ऐसे में आप सभी आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर से Wind Racer Bundle, Power of Money Emote और Mystic Seeker Weapon Loot जैसे आइटम्स को पाने का मौका मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. Power of Money Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।
2. BP S11 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Wind Racer Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आधी कीमत 499 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
4. Frost-Draco Commander (Shoes) की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 99 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
5. Winter Candies की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 49 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
6. Mystic Seeker Weapon Loot की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।