Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 17, 2025, 03:32 PM (IST)
Free Fire Max में Song of Hana Bundle को आप आज आधे Diamonds में पा सकते हैं। गेम डेवलपर कंपनी ने इस बंडल को डेली स्पेशल सेक्शन में एड किया है। इस सेक्शन में डेली नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है, जिन्हें आप आधे डायमंड्स में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मौजूद होते हैं, जिसमें वेपन्स, ग्लू वॉल स्किन, इमोट, पेट्स आदि शामिल होते हैं। इन सभी आइटम्स को आप डेली स्पेशल से आधे दाम में खरीद सकते हैं। दरअसल, डेली स्पेशल अपने सभी आइटम्स पर जबरदस्त डिस्काउंट प्रोवाइड करती है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 December: गोल्ड कॉइन से लेकर डायमंड तक आज सब कुछ मिलेगा मुफ्त, जल्दी करें
Free Fire Max के Daily Special सेक्शन की बात करें, तो इस सेक्शन में रोजाना 6 इन-गेम आइटम्स को शामिल किया जाता है। इन आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है। इसका सीधा मतलब यह है कि वो आइटम आपको हाफ रेट में खरीदने को मिलेगा। उदाहरण के तौर पर यदि किसी आइटम की कीमत 100 डायमंड्स है, तो उसे आप 50 डायमंड्स में खरीद सकेंगे। आज इस सेक्शन से आपको Song of Hana Bundle जैसे बंडल्स को आधे दाम में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में मिल रही Valentine's Fox Pet Skin, ऐसे आधे दाम में करें Claim
1. BP S9 Token और पढें: Free Fire Max में Scar Ultimate Titan Gun Skin फ्री पाने का मौका, Scar X MAG-7 RING इवेंट हुआ शुरू
BP S9 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल सेक्शन से 5 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।
2. Song of Hana Bundle
Song of Hana Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. Meow Pro Picher (Top)
Meow Pro Picher (Top) की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल में 299 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Pet Skin Laser Eyes Pug
Pet Skin Laser Eyes Pug की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल में आप आज 99 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
5. Mechanical Weapon Loot Crate
Mechanical Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
6. Gloo Wall Power of Love
Gloo Wall Power of Love की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे 199 डायमंड्स में आज खरीदा जा सकेगा।