Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 18, 2025, 03:13 PM (IST)
Free Fire Max के खिलाड़ियों को आज यूनिक Serpent Backpack मिल रहा है। यह एक खास डिजाइन वाला बैकपैक है, जो कि खौफनाक लुक के साथ आता है। इस बैकपैक में कोबरा का खतरनाक चेहरा देखने को मिलता है। इसके साथ इनमें कटाना के डिजाइन को भी जगह दी गई है। अगर आप गेम में बैकपैक पर अपनी इन-गेम करेंसी खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आज इस यूनिक डिजाइन वाले बैकपैक को आप Daily Special सेक्शन से हाफ रेट में खरीद सकेंगे। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स
Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। यह इस गेम का खास स्टोर सेक्शन है, जो कि गेम के अन्य स्टोर सेक्शन से अलग है। बाकी के स्टोर से इन-गेम आइटम्स खरीदने पर आपको उस आइटम की पूरी कीमत देनी होती है, लेकिन इस खास स्टोर सेक्शन से आप सभी आइटम्स को डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। इस सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है, जिसके बाद आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकेंगे। आज इस स्टोर से आप Serpent Backpack ही नहीं बल्कि Hot Pink Hound Bundle को भी आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में आज Song of Hana Bundle पाएं, आधे Diamonds में Claim करने का मौका
1. Graffiti Cameraman और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 December: गोल्ड कॉइन से लेकर डायमंड तक आज सब कुछ मिलेगा मुफ्त, जल्दी करें
Graffiti Cameraman को डेली स्पेशल से 299 डायमंड्स में खरीद जा सकता है, जिसकी कीमत वैसे 599 डायमंड्स है।
2. Serpent Backpack
Serpent Backpack को 199 डायमंड्स में पाया जा सकता है, जो कि आम दिनों में 399 डायमंड्स में मिलता है।
3. BP S13 Token
BP S13 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
4. Hot Pink Hound Bundle
Hot Pink Hound Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आपको 599 डायमंड्स में मिल जाएगा।
5. Duke Swallowtail Mask
Duke Swallowtail Mask को 224 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 449 डायमंड्स है।
6. Sticky Sweet (PERAFAL + PLASMA) Weapon Loot Crate
Sticky Sweet (PERAFAL + PLASMA) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में आता है।