15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max Daily Special: गेम में आज मिल रहा धांसू Mad Brickman Bundle, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में आज Mad Brickman Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को Daily Special स्टोर से आधी कीमत में पाया जा सकता है।

Published By: Manisha

Published: May 20, 2025, 04:53 PM IST

Bundle (29)

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में यदि आप अपने कैरेक्टर के लिए नया बंडल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप Daily Special स्टोर का रूख कर सकते हैं। इस स्टोर पर डेली इन-गेम आइटम्स की लिस्ट अपडेट होती है, जिसके जरिए आप बंडल्स, इमोट्स, वेपन लूट क्रिएट और ग्लू वॉल स्किन जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। गेम में यदि किसी बंडल का दाम 1000 डायमंड्स है, तो उसे आप इस स्टोर के जिरए 500 डायमंड्स में पा सकेंगे।

Free Fire Max के Daily Special स्टोर के जरिए प्लेयर्स को आज Mad Brickman Bundle और Thrash Metallic Gloo Wall Skin जैसे आइटम्स को पाने का मौका मिलता है। डेली स्पेशल सेक्शन की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर आपको सीधे 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में अपने नाम कर सकते हैं। यहां देखें आज इस स्टोर के जरिए आपको क्या कुछ मिलने वाला है।

Daily Special

1. BP S4 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि Daily Special स्टोर में 5 डायमंड्स में मिल रहा है।

2. Phantom Microzark (Head) की कीमत 499 डायमंड्स है, जो कि आप डेली स्पेशल स्टोर में आज 249 डायमंड्स में मिलेगा।

3. Mad Brickman Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आज 449 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

4. Thrash Metallic Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आज 299 डायमंड्स में खरीदा जा सकेगा।

5. Queen की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे अभी 49 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।

6. UMP Cataclysm Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में आज मिलेगा।

TRENDING NOW

Daily Special को कैसे करें एक्सेस

डेली स्पेशल स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें। इसके बाद स्टोर पर जाएं। स्टोर सेक्शन में आपको डेली स्पेशल स्टोर का सेक्शन दिखेगा। इस स्टोर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language