comscore

Free Fire Max आधे Diamonds में King Boxer बंडल पाओ, ऐसे करें Claim

Free Fire Max में आज King Boxer Bundle और Ferocious Gloo Wall Skin को आधे Diamonds में पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें डेली स्पेशल में मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Jul 15, 2025, 04:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से आप King Boxer Bundle और Ferocious Gloo Wall Skin पा सकते हैं। खास बात यह है कि इन्हें खरीदने के लिए आपको अपनी पूरी इन-गेम करेंगी भी नहीं लगानी पड़ेगी। इस सेक्शन की खासियत ही इसका डिस्काउंट है। इस स्टोर पर लगभग सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन्हें आधी कीमत में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update हुआ लाइव, Neon City के साथ मिलेगा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें डाउनलोड

Free Fire Max का Daily Special सेक्शन अपने आप में ही काफी खास सेक्शन है। फ्री फायर मैक्स गेम का हर एक प्लेयर इस सेक्शन के अपडेट होने का इंतजार करता है। जैसे कि हमने बताया डेली स्पेशल के जरिए प्लेयर्स आधी कीमत में इन-गेम आइटम्स को खरीद पाते हैं। दरअसल, इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में अपने-आप ही आइटम की कीमत घटकर आधी हो जाती है। इस सेक्शन से न केवल प्लेयर्स नए आइटम्स को खरीद पाते हैं, बल्कि उनके डायमंड्स भी सेव होते हैं। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स के नए कोड रिलीज, मुफ्त में पाएं Diamonds-Characters

Daily Special

1. Scorpio Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर से 20 डायमंड्स में खरीद सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max में Flame Wings और Battle Angel Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करेगा Claim

2. King Boxer Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में आज क्लेम कर सकते हैं।

3. Gingerbread Man (Mask) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आप 199 डायमंड्स में आज मिलने जा रहा है।

4. FAMAS Moonwalk Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

5. Gagger- Banana की कीमत 299 डायमंड्स है, जो कि आपको 149 डायमंड्स में मिलेगा।

6. Ferocious Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

डेली स्पेशल कैसे करें एक्सेस-

  1. सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
  3. अब आपको यहां डेली स्पेशल का सेक्शन दिखेगा। इस सेक्शन पर जाकर आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकते हैं।