
Free Fire Max में Flake Blake बंडल पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को Daily Special स्टोर में शामिल किया गया है। इस स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर में मिलने वाले सभी प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उस प्रोडक्ट को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें गेम में कई तरह के आइटम्स शामिल होते हैं, जिसमें वेपन्स, गन स्किन, पेट्स व कैरेक्टर आउटफिट्स आदि शामिल होती है। इन आइटम्स को खरीदने के लिए डायमंड्स की जरूरत पड़ती है, वहीं डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। ऐसे में इन-डायरेक्टली गेम में किसी भी तरह के आइटम्स को खरीदने के लिए आपको असली पैसे गेम में देने होते हैं।
Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज Flake Blake Bundle, Stage Time व Fiery Rush (M82B+Heal Pistol) Weapon Loot Crate पाने का मौका मिल रहा है। अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं और गेम में अक्सर नए-नए आइटम्स की खरीदारी करते हैं, तो आप इस स्टोर का रूख कर सकते हैं। इस स्टोर से खरीदारी करने पर गेम में आपके ज्यादा Diamonds भी खर्च नहीं होंगे।
इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करनी होगी। इसके बाद स्टोर सेक्शन पर क्लिक करें। यहां आपको Daily Special का बैनर दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही आप आज मिलने वाले सभी आइटम्स को एक्सेस कर सकते हैं।
1. Stage Time की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आपको 299 डायमंड्स में आज डेली स्टोर में मिल रहा है।
2. Scorpio Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल में 5 डायमंड्स में मिलेगा।
3. Flake Blake Bundle की कीमत1199 डायमंड्स है, जो कि 599 डायमंड्स में मिलेगा।
4. Prince Pink की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से सिर्फ 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Ranger की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
6. Fiery Rush (M82B+Heal Pistol) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language