
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 30, 2025, 06:00 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन से आज आप Divinity Blast Gloo Wall Skin और Pink Wink Bundle जैसे इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि आज इन आइटम्स को आप हाफ रेट में Claim कर सकेंगे। यहां जानें कैसे। और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो इस स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकेंगे। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर से आप Divinity Blast Gloo Wall Skin और Pink Wink Bundle जैसे इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज और क्या कुछ इस स्टोर से मिलने वाला है। और पढें: Free Fire Max में Astro Egghunter पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
1. Scorpio Token की कीमत 10 डायमंड्स है। वैसे आज डेली स्पेशल स्टोर से आप इसे 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Evo Access मिल रहा बिल्कुल फ्री, LV 6 Ultimate Achiever G18 Evo Gun Skins के लिए Diamonds नहीं करने होंगे खर्च
2. Sealie की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 599 डायमंड्स में मिलेगा।
3. Pink Wink Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से आज 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
4. Force of Fire की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आज 49 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Paradise Defender (XMB + Mini Uzi) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में आज क्लेम कर सकते हैं।
6. Divinity Blast Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आज डेली स्पेशल स्टोर से 199 डायमंड्स में मिल रहा है।
1. डेली स्पेशल स्टोर एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा।
2. फिर लॉबी में दिख रहे स्टोर सेक्शन पर क्लिक कर दें।
3. यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा।
4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकते हैं, वो भी आधे Diamonds में।