comscore

Free Fire Max में Corrupted Vein Bundle पाने का सुनहरा मौका, आधे Diamonds में बनेगा काम

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। आज इस सेक्शन से आप Corrupted Vein Bundle को हाफ रेट में पा सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: Oct 27, 2025, 04:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में आज Corrupted Vein Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को डेली स्पेशल सेक्शन में एड किया गया है, जहां से आप डेली नए-नए इन-गेम आइटम्स को हाफ रेट में क्लेम कर सकते हैं। इसके पीछे की वजह डेली स्पेशल में मिलने वाला बंपर डिस्काउंट है। सिर्फ बंडल ही नहीं बल्कि इस सेक्शन से आप आज Moco Skywing व BP S7 Token आदि मिलता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max आधे Diamonds में Shuffling Emote पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। जैसे कि हमने बताया इस सेक्शन से आप Corrupted Vein Bundle और Observer 1937, Moco Skywing व BP S7 Token जैसे इन-गेम आइटम्स हाफ रेट में मिल रहे हैं। फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल एक खास सेक्शन है, जहां एड सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज इस सेक्शन के जरिए आपको क्या कुछ मिलने वाला है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 26 October 2025: फ्री Diamonds पाने का मौका, आ गए आज के रिडीम कोड्स

Daily Special

1. BP S7 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में आया शानदार Shimmy डांसिंग Emote, ऐसे करें आधे Diamond में अनलॉक

2. Corrupted Vein Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल सेक्शन के जरिए 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. Observer 1937 की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकता है।

4. Moco Skywing की कीमत 499 डायमंड्स है, जो कि आपको 249 डायमंड्स में मिलने वाला है।

5. Joker की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

6. Shadow Rogue (MAG-7+ Kingfisher) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

Daily Special कैसे करें एक्सेस?

  • सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
  • अब स्टोर सेक्शन पर क्लिक कर दें।
  • यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे।