
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 11, 2025, 11:10 AM (IST)
Free Fire Max में Emote Royale Event की एंट्री हो गई है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को गेम में एक से बढ़कर एक इमोट फ्री पाने का मौका मिल रहा है। इस लिस्ट में Midnight Peruse Emote व FFWC Throne जैसे इमोट्स को शामिल किया गया है। सिर्फ इमोट ही नहीं इस इवेंट में हिस्सा लेकर आपको कई अन्य रिवॉर्ड्स भी फ्री जीतने का मौका मिलेगा, जिसमें Undead Rockie Pet Skin व Prey and Predator Skyborad आदि शामिल है। यहां जानें इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में मिल रहे 1600 Gold फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम
Free Fire Max में आज रविवार को नए Emote Royale लक रॉयल इवेंट की एंट्री हो गई है। यह इवेंट 2 हफ्ते जारी रहेगा। इस इवेंट में Grand Prize के तौर पर 4 तरह के लेटेस्ट व पॉपुलर इमोट्स पाने का मौका मिलेगा, जिसमें Midnight Peruse Emote व FFWC Throne शामिल है। इसके अलावा, Other Prize में Undead Rockie Pet Skin व Prey and Predator Skyborad जैसे आइटम्स को पाने का मौका मिलेगा, वो भी फ्री। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक लक रॉयल इवेंट है। इस इवेंट में फ्री रिवॉर्ड्स जीतने के लिए लक अजमाना पड़ता है। लक अजमाने के लिए आपको गेम में स्पिन करना होगा, जिसके लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स की जरूरत होती है। डायमंड्स प्लेयर्स असली पैसों से खरीदते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Today 22 October 2025: बिना डायमंड के मिल रही Skin और Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड
Emote Royale Event में 1 स्पिन करने के लिए 20 डायमंड्स की जरूरत होगी। वहीं, 10+1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड्स है। वैसे तो हर स्पिन पर प्राइज आपकी किस्मत पर निर्भर करेगा, लेकिन 50 स्पिन के बाद आपको यकीनन एक Grand Prize जरूर प्राप्त होगा। यहां देखें रिवॉर्ड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में Matrix Boi Bundle पाने का मौका, हाथ से न जानें दें Offer
1. Midnight Peruse Emote
2. FFWC Throne Emote
3. Pillow Fight Emote
4. Eternal Descet Emote
1. Prey and Predator Skyborad
2. Undead Rockie Pet Skin
3. Sauce Swagger Backpack
4. Violet Core Loot Box
1. सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
2. यहां आपको लक रॉयल सेक्शन में जाना होगा।
3. लक रॉयल सेक्शन में आपको Emote Royale Event का बैनर दिखेगा।
4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकते हैं।