12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Devil Hunter Bundle और Come and Dance इमोट पाने का चांस, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max Daily Special Store अपडेट हो गया है। इसमें आज Devil Hunter Bundle और Come and Dance इमोट जैसे आइटम्स मिल रहे हैं, जिन्हें आप 50 प्रतिशत कम कीमत पर पा सकेंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 25, 2024, 11:29 AM IST

Free Fire Max (7)

Free Fire Max में Devil Hunter बंडल पाने का चांस मिल रहा है। यह गेमर्स के लिए पॉपुलर डेली स्पेशल (Daily Special) स्टोर में अवेलेबल है। अच्छी बात यह है कि इसे कम डायमंड (Diamonds) में पाया जा सकता है। गेम डेवलपर गरेना (Garena) खासतौर पर प्लेयर्स को खुश करने के लिए स्पेशल स्टोर को रोजाना अपडेट करता है। इसमें नए आइटम्स ऐड किए जाते हैं।

Free Fire Max Daily Special Store

Free Fire Max के डेली स्पेशल स्टोर में आज Devil Hunter Bundle, Bunny Maniac, Lion, Come and Dance इमोट और Cosmic Weapon Loot Crate मिल रही है। इन सभी आइटम्स को आधी कीमत में प्राप्त किया जा सकता है।

Daily Special Reward List

1. Devil Hunter Bundle को 899 की बजाय 449 डायमंड खर्च करके प्राप्त किया जा सकता है।
2. Bunny Maniac की कीमत 899 डायमंड है, लेकिन डेली स्पेशल स्टोर से इसे 449 डायमंड खर्च करके पा सकेंगे।
3. कम एंड डांस इमोट को 199 डायमंड की जगह 99 डायमंड में पा सकते हैं।
4. Megalondon Alpha (SCAR) Token Crate को स्टोर से 20 डायमंड में खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 40 डायमंड है।
5. Lion स्टोर में 49 डायमंड में अवेलेबल है।
6. Cosmic Weapon Loot Crate को भी 40 की जगह 20 डायमंड में पाया जा सकता है।

How to get items from Daily Special Store

1. डेली स्टोर से आइटम खरीदने के लिए फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. स्क्रीन पर आपको डेली स्पेशल दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
4. यहां आपको आज मिलने वाले सभी आइटम दिखाई देंगे।
5. इन्हें आप डायमंड खर्च करके खरीद सकते हैं।

TRENDING NOW

बतातें चलें कि फ्री फायर मैक्स के आम स्टोर से गेमिंग आइटम्स को खरीदने के लिए बहुत ज्यादा डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, डेली स्पेशल स्टोर से आइटम्स को 50 प्रतिशत कम डायमंड में पा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language