Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 10, 2024, 09:54 AM (IST)
Free Fire MAX Daily Special: फ्री फायर मैक्स में आज प्लेयर्स को Loot Box, Bundle, टोकन, मास्क, वेपन लूट क्रेट और बहुत कुछ मिल रहा है। गेमर्स को इन्हें पाने के लिए कोई टास्क पूरा नहीं करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम के स्टोर सेक्शन के तहत Daily Special में प्लेयर्स को हर रोज अलग-अलग कॉस्मेटिक आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिलता है। प्लेयर्स को आज 5 डायमंड में भी कॉस्मेटिक आइटम पामे का मौका मिल रहा है। इन आइटम्स को पाने का तरीका नीचे बताया गया है। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 30 November: आज मिलेंगे डायमंड्स, आउटफिट्स और प्रीमियम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त
Free Fire MAX Daily Special में आज गेमर्स को बंडल और लूट बॉक्स जैसे कई आइटम पाने का बेहतरीन मौका मिल रहा है। प्लेयर्स 50 प्रतिशत छूट पर आइटम हासिल कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max प्लेयर्स के लिए खास मौका, आधे Diamond में मिल रहा Blu Serpent बंडल और Stick No Bill स्किन