Free Fire MAX Daily Special: फ्री फायर मैक्स में आज प्लेयर्स को Loot Box, Bundle, टोकन, मास्क, वेपन लूट क्रेट और बहुत कुछ मिल रहा है। गेमर्स को इन्हें पाने के लिए कोई टास्क पूरा नहीं करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम के स्टोर सेक्शन के तहत Daily Special में प्लेयर्स को हर रोज अलग-अलग कॉस्मेटिक आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिलता है। प्लेयर्स को आज 5 डायमंड में भी कॉस्मेटिक आइटम पामे का मौका मिल रहा है। इन आइटम्स को पाने का तरीका नीचे बताया गया है। आइये, जानते हैं।
और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire MAX Daily Special
Free Fire MAX Daily Special में आज गेमर्स को बंडल और लूट बॉक्स जैसे कई आइटम पाने का बेहतरीन मौका मिल रहा है। प्लेयर्स 50 प्रतिशत छूट पर आइटम हासिल कर सकते हैं।
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
- 299 डायमंड वाले Loot Box- Heart Laced को आज 50 प्रतिशत छूट के साथ 149 डायमंड में पाने का मौका मिल रहा है।
- Ink Hyperbook token आज 10 की वजह 5 डायमंड में दिया जा रहा है।
- Fortune Koi Bundle को 899 में नहीं बल्कि 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 449 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
- 199 वाला Deadly Smile मास्क आज 199 डायमंड में मिल रहा है।
- 40 डायमंड वाले MP40Sneaky Clown Weapon Loot Crate को 20 डायमंड में पा सकते हैं।
- 349 डायमंड में 499 डायमंड वाला Galaxy Hyperbook आज 30 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।
स्टोर तक पहुंतने का तरीका
- गेमर्स को स्टोर तक पहुंचने के लिए फ्री फायर मैक्स ओपन करने के बाद लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद उन्हें लॉबी में लेफ्ट साइड में स्टोर का सेक्शन दिखेगा। इस पर क्लिक कर दें।
- ऐसा करने के बाद गेमर्स को Daily Special के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब गेमर्स के सामने सभी आइटम आ जाएंगे। वे जो खरीदना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करके स्क्रीन पर आ रहे Purchase बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह वे सस्ते में एक से एक अच्छे कॉस्मेटिक आइटम पाकर अपने गेम को और भी मजेदार बना सकते हैं।
और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे