Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 29, 2024, 10:43 AM (IST)
Free Fire MAX Daily Special में आज प्लेयर्स इमोट, फेस पेंट, बंडल, रूम कार्ड और टोकन पा सकते हैं। अगर आप गेम के नए प्लेयर हैं और डेली स्पेशल के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena हर रोज प्लेयर्स को डेली स्पेशल के तहत विभिन्न कॉस्मेटिक आइटम को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका देता है। हर रोज डिस्काउंट और आइटम की लिस्ट बदल जाती है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स को आज मिल रहे ऑफर्स का लाभ आज ही उठाना होगा। कल सभी आइटम और उन पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स बदल जाएंगे। आइये, आज गरेना किस आइटम पर दे रहा डिस्काउंट। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 18 January: फ्री पाएं Evo Gun Skin, नए रिडीम कोड्स की एंट्री!
Free Fire MAX Daily Special के तहत प्लेयर्स को आज कई धमाल आइटम मिल रहे हैं। लिस्ट में बंडल, इमोट, टोकन, फेस पेंट और बहुत कुछ शामिल है। गेमर्स आज मात्र 20 डायमंड में भी आइटम पा सकते हैं। आइटम और डिस्काउंट लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 January 2026: मुफ्त में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स, ऐसे करें रिडीम