comscore

Free Fire Max गेमर्स के लिए खुशखबरी, आधी कीमत में मिल रहा Gentleman By Day बंडल, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max Daily Special बेहद खास है, जिसमें आज Gentleman By Day Bundle और Netherworld Troops ग्लूवॉल स्किन आधी कीमत में मिल रही है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 09, 2025, 12:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max का आज का Daily Special आउटफिट व स्किन लवर्स के लिए है। आज के स्पेशल स्टोर में बंडल और ग्लू वॉल स्किन आधे दाम में मिल रही है। इसके साथ वेपन लूट क्रेट, स्काईबोर्ड और बीपी एस9 टोकन क्रेट को भी कम दाम में प्राप्त करने का मौका मिल रहा है। आपको बता दें कि डेली स्पेशल को खासतौर पर उन गेमर्स के लिए लाया जाता है, जो ज्यादा डायमंड खर्च नहीं कर पाते हैं। इस स्पेशल सेक्शन में सभी आइटम 50 प्रतिशत की छूट पर मिलते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire Max Daily Special

फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन लाइव है। यह अगले 16 घंटे तक गेमर्स के लिए लाइव रहेगा। इस दौरान इन-गेम करेंसी डायमंड इस्तेमाल करके गेमिंग आइटम्स को कम दाम में खरीदा जा सकता है। नीचे आज के स्पेशल स्टोर में हाफ रेट पर मिल रहे गेमिंग आइटम की पूरी लिस्ट दी गई है :- news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

1. BP S9 Token Crate डेली स्पेशल सेक्शन में 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में मिल रहा है।
2. The Ballet Dancer स्पेशल स्टोर में 449 डायमंड में उपलब्ध है। इसकी असल कीमत 899 डायमंड है।
3. Gentleman By Day Bundle आज के स्पेशल स्टोर सेक्शन में 899 डायमंड की बजाय 449 डायमंड में अवेलेबल कराया जा रहा है।
4. Skyboard Histrycal Cackle को स्पेशल स्टोर से 199 डायमंड की बजाय 99 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
5. Storm Surge Weapon Loot Crate केवल 20 डायमंड में मिल रही है। इसकी असली कीमत 40 डायमंड है।
6. Gloo Wall-Netherworld Troops को 399 डायमंड की बजाय 199 डायमंड में क्लेम किया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

ऐसे एक्सेस करें स्पेशल स्टोर

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स मोबाइल गेम ओपन करें।
2. होम स्क्रीन के लेफ्ट साइड में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको हाइलाइट्स के नीचे डेली स्पेशल सेक्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. अब आप सेक्शन में पहुंच जाएंगे।
5. यहां से आप अपनी पसंद के आइटम पर टैप करके उसे खरीद सकते हैं।