Free Fire Max में मिलने वाले बंडल का उपयोग करके अपने कैरेक्टर के लुक को बदला जा सकता है। हालांकि, बंडल को अनलॉक करने के लिए ज्यादा Diamonds की जरूरत पड़ती है, जो कि अधिकतर गेमर्स के पास नहीं होते हैं। अगर आप भी उन गेमर्स में से एक हैं, तो डेली स्पेशल आपके लिए है। इस खास स्टोर में Cutthroat Candy मिल रहा है, जिसे हाफ रेट में अनलॉक किया जा सकता है। इसके अलावा, वेपन लूट क्रेट और इमोट को भी आधी कीमत में पाया जा सकता है।
Free Fire Max Daily Special
Free Fire Max का डेली स्पेशल खासतौर पर गेमर्स के लिए है, क्योंकि यहां मिलने वाले सभी गेमिंग आइटम 50 प्रतिशत छूट पर मिलते हैं। इस डिस्काउंट के साथ आइटम्स को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। इससे डायमंड की बचत होती है और प्रीमियम आइटम हासिल करना का मौका मिलता है। आइए जानते हैं आज (19 जुलाई 2025) के डेली स्पेशल में मिलने वाले आइटम और उनकी कीमत…

- BP S1 Token Crate की असली कीमत 40 डायमंड है, लेकिन डेली स्पेशल से इसे 20 डायमंड में पाया जा सकता है।
- Cutthroat Candy बंडल को 599 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है। इसकी असली कीमत 1199 डायमंड है।
- Classic Jazz Glasses डेली स्पेशल में 199 डायमंड में मिल रहा है, जिसका ओरिजनल प्राइस 399 डायमंड है।
- Rayden Bobblehead स्पेशल स्टोर में केवल 49 डायमंड में उपलब्ध किया गया है, जिसकी असल कीमत 99 डायमंड है।
- Phantom Weapon Loot Crate को 40 डायमंड की बजाय 20 डायमंड में प्राप्त किया जा सकता है।
- Agile Emote भी 199 डायमंड की जगह 99 डायमंड में मिल रहा है।
How to Purchase Free Fire Max Items ?
- अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
- गेम लॉबी से स्टोर सेक्शन में जाएं।
- यहां आपको डेली स्पेशल मिलेगा, उस पर टैप करें।
- अब आप यहां से किसी भी आइटम को आधे रेट में परचेज कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।