
Free Fire MAX में प्लेयर्स को तीन बंडल फ्री में जीतने का मौका मिल रहा है। साथ ही, वे अपनी खुद की बनाई हुई ग्लू वॉल स्किन भी जीत सकते हैं। जी हां, लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena एक नया कॉन्टेस्ट लेकर आया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को न तो इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने हैं और न ही उनको कोई टास्क करना है। गेमर्स को बस एक बेहतरीन ग्लू वॉल स्किन डिजाइन करनी है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Free Fire MAX Gloo Wall Co-Create इवेंट 19 फरवरी, 2025 को शुरू हो गया था। यह 26 फरवरी, 2025 तक चलेगा। इसका मतलब है कि गेमर्स के पास अभी भी इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पर्याप्त समय है। यह इवेंट एक तरह की प्रतियोगिता है। इसमें प्लेयर्स को ग्लू वॉल डिजाइन करनी होगी।
जी हां, गरेना प्लेयर्स को फ्री फायर मैक्स की 8वीं एनिवर्सरी के मौके पर ग्लू वॉल डिजाइन करके रिवॉर्ड पाने का मौका दे रहा है। गेमर्स को 8वीं एनिवर्सरी ग्लू वॉल डिजाइन करनी होगी। आपकी बनाई गई ग्लू वॉल की डिजाइन को 8वीं एनिवर्सरी के लिए ग्लोबल रिवॉर्ड भी बनाया जा सकता है।
ग्लू वॉल डिजाइन करके सबमिट करने के बाद गरेना द्नारा सिलेक्ट की गई बेस्ट ग्लू वॉल डिजाइन को ग्रैंड प्राइज के तौर पर दिया जाएगा। साथ ही, टॉप तीन प्लेयर्स को 3 फ्री बंडल भी मिलेंगे। इनमें Tropical Reptile Bundle, Tropical Plumes Bundle और Tropical Fangs Bundle शामिल हैं। जिन प्लेयर्स की कल अच्छी है वे ग्लू वॉल डिजाइन करके उसे ग्लोबल रिवॉर्ड बना सकते हैं। साथ ही, फ्री में तीन बंडल भी पा सकते हैं।
Author Name | Mona Dixit
Select Language