
Free Fire MAX में Chroma Top-Up इवेंट शुरू हो गया है। इसमें प्लेयर्स को एक से एक अच्छे धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। यह इवेंट गेम के इंडियन सर्वर पर लाइव हो गया है। गेमर्स को इन-गेन करेंसी खरीदने पर रिवॉर्ड के तौर इमोट समेत कई आइटम मिल रहे हैं। गेमर्स को टॉप-अप इवेंट के जरिए डायमंड सस्ते में खरीदने का मौका मिलता है। आइये, इसे पाने का तरीका जानें।
फ्री फायर मैक्स में Chroma Top-Up इवेंट 6 मार्च से शुरू हो गया है और 14 मार्च तक चलेगा। प्लेयर्स इस दौरान डायमंड खरीदकर आइटम पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स 100 और 300 डायमंड खरीदकर आइटम पा सकते हैं। गेमर्स के पास 100 और 300 डायमंड खरीदने का ऑप्शन होता है। रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है।
इसका मतलब है कि गेमर्स 300 डायमंड खरीदकर दोनों आइट पा सकते हैं। इन आइटम को आमतौर पर इन-गेम स्टोर से खरीदने पर इससे कई गुना ज्यादा डायमंड देने होंगे।
इस तरह आप रिवॉर्ड पा सकते हैं। इसके अलावा गेम में और भी कई इवेंट चल रहे हैं, जिनमें रिवॉर्ड दिए जा रहे हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language