comscore

Free Fire MAX में इमोट समेत मिल रहे कई रिवॉर्ड, जानें कैसे पाएं

Free Fire MAX में नया टॉप-अप इवेंट शुरू हो गया है। इसमें प्लेयर्स को एक से एक अच्छे आइटम मिल रहे हैं। इसके लिए गेमर्स को डायमंड खरीदने होंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 09, 2023, 05:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में इमोट जैसे कई आइटम मिल रहे हैं।
  • यह इवेंट काफी समय के लिए गेम में लाइव है।
  • इसके लिए प्लेयर्स को कोई टास्क पूरा नहीं करना होगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में Chroma Top-Up इवेंट शुरू हो गया है। इसमें प्लेयर्स को एक से एक अच्छे धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। यह इवेंट गेम के इंडियन सर्वर पर लाइव हो गया है। गेमर्स को इन-गेन करेंसी खरीदने पर रिवॉर्ड के तौर इमोट समेत कई आइटम मिल रहे हैं। गेमर्स को टॉप-अप इवेंट के जरिए डायमंड सस्ते में खरीदने का मौका मिलता है। आइये, इसे पाने का तरीका जानें। news और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire MAX Chroma Top-Up Event

फ्री फायर मैक्स में Chroma Top-Up इवेंट 6 मार्च से शुरू हो गया है और 14 मार्च तक चलेगा। प्लेयर्स इस दौरान डायमंड खरीदकर आइटम पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स 100 और 300 डायमंड खरीदकर आइटम पा सकते हैं। गेमर्स के पास 100 और 300 डायमंड खरीदने का ऑप्शन होता है। रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट

रिवॉर्ड

  • 100 डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को फ्री में Joyous Trim पाने का मौका मिल रहा है।
  • 300 डायमंड खरीदकर गेमर्स Techno Blast इमोट पा सकते हैं।

इसका मतलब है कि गेमर्स 300 डायमंड खरीदकर दोनों आइट पा सकते हैं। इन आइटम को आमतौर पर इन-गेम स्टोर से खरीदने पर इससे कई गुना ज्यादा डायमंड देने होंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम

इस तरह पाएं रिवॉर्ड

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करें। उसके बाद गेम के टॉप-अप सेक्शन में जाएं।
  • अब कई टॉप-अप ऑप्शन आपके सामने आएंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • ऑप्शन कन्फर्म करने के बाद डामंयड आपके अकाउंट में आ जाएंगे और उसक बाद रिवॉर्ड पा सकते हैं।
  • डायमंड खरीदने बाद इवेंट सेक्शन में जाएं। फिर Chroma Futura टैब पर क्लिक करें।
  • अब टॉप-अप सेक्शन में जाए फिर क्लैम बटन पर क्लिक करके रिवॉर्ड पा लें।

इस तरह आप रिवॉर्ड पा सकते हैं। इसके अलावा गेम में और भी कई इवेंट चल रहे हैं, जिनमें रिवॉर्ड दिए जा रहे हैं।