Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 02, 2025, 02:06 PM (IST)
Free Fire Max गेमर्स के लिए एक बार फिर Evo Vault इवेंट लाइव हो गया है। इस शानदार इवेंट में Evo Skins मिल रही हैं, जिन्हें स्पिन करके अनलॉक किया जा सकता है। इनके उपयोग से गन का सिर्फ लुक ही नहीं बदलता बल्कि उसकी पावर भी कई गुना बढ़ जाती है। अगर आप फ्री फायर मैक्स गेमर हैं और इवो स्किन प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह इवेंट आपके लिए हैं। हम आपको यहां इवेंट से जुड़ी पूरी डिटेल देंगे, जिससे आप स्किन को पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स के इवो वॉल्ट इवेंट को गेमर्स के लिए लाया गया है। यह अगले 29 दिन तक लाइव रहेगा। इस समय सीमा के बीच स्पिन करके Blue Flame Draco जैसी इवो स्किन अनलॉक की जा सकेगी। इसके साथ गोल्ड रॉयल वाउचर जैसे आइटम भी क्लेम किए जा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
AK47-Blue Flame Draco
UMP-Booyah ay 2021
XMB-Destiny Guardian
SCAR-Megalodon Alpha
Bonfire
Luck Royale Voucher
Pocket Market
Armor Crate
Gold Royale Voucher
Secret Clue
इवो वॉल्ट इवेंट में स्पिन करके शानदार रिवॉर्ड जीते जा सकते हैं। इस इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए आपको 20 Diamond का इस्तेमाल करना होगा। वहीं, 5 बार स्पिन करने के लिए आपको 100 की जगह 90 डायमंड खर्च करने होंगे।
अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
स्टोर सेक्शन में जाएं।
यहां आपको Evo Vault मिलेगा, उस पर टैप करें।
फिर स्पिन बटन पर क्लिक कर दें।
स्पिन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
बताते चलें कि इस तरह के इवेंट को स्पेशली गेमर्स के लिए लाया जाता है। इन इवेंट से प्रीमियम स्किन अनलॉक करने का मौका मिलता है और गेम भी इंटरेस्टिंग बनता है। इसके अलावा, रोजाना रिडीम कोड भी रिलीज किए जाते हैं, जिनके उपयोग से जबरदस्त गेमिंग आइटम पाए जा सकते हैं।