comscore

Free Fire Max का नया Anniversary Infinity Express इवेंट हुआ Live, 500 गोल्ड कोइन्स पाएं FREE

Free Fire Max में 8th Anniversary सेलिब्रेशन के तहत नया Infinity Express इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर Free Gold कोइन्स पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Jun 26, 2025, 06:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में गेम डेवलपर कंपनी 8th Anniversary सेलिब्रेशन कर रही है। इस सेलिब्रेशन के तहत गेम में कई इवेंट्स लाइव हो रहे हैं, जिसमें प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिलेगा। आज 26 जून को 8th Anniversary के तहत नया Infinity Express इवेंट लाइव हुआ है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर आप Gold कोइन्स और वेपन लूट क्रिएट जैसे इन-गेम आइटम्स को बिल्कुल फ्री पा सकेंगे। इस इवेंट की खास बात यह है कि यह अन्य इवेंट्स से काफी अलग है। इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको अपनी इन-गेम करेंसी Diamonds भी स्पिन करके खर्च नहीं करनी पड़ती। news और पढें: Free Fire Max में Hot Pink Hound Bundle आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max में 8th Anniversary सेलिब्रेशन के तहत आज 26 जून को Infinity Express इवेंट शुरू हो चुका है, जो कि 3 जुलाई तक जारी रहेगा। इस इवेंट में आप कुछ टास्क पूरे करके फ्री रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में टास्क पूरे करने पर रिवॉर्ड्स के तौर पर गोल्ड कोइन्स और वेपन लूट क्रिएट जैसे आइटम्स फ्री पाने का मौका मिलेगा। इस इवेंट में आपको बस Infinity Express गेम खेलना है। इसमें आपकी टक्कर Infinity Gloo Wall और M1887 से होगी। इसके अलावा, आपको खुद का बचाव Infinity Train से भी करना है। news और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें अनलॉक

रिवॉर्ड्स

Play Infinity Express इवेंट में आपको गेम खेलना होगा। पहली बार गेम खेलने पर आपको 500 गोल्ड कॉइन्स फ्री मिलेंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री

दूसरी बार Infinity Express गेम खेलने पर आपको Star Soul Weapon Loot Crate फ्री पाने का मौका मिलेगा।

तीसरी बार में आप Digital Dasher (UMP+ ACB0) Weapon Loot Crate फ्री पाने का मौका मिलेगा।

Infinity Express इवेंट

1. Free Fire Max में लाइव हुए Infinity Express इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Free Fire Max गेम ओपन करनी होगी।

2. इसके बाद लॉबी में जाकर Events पर क्लिक करें।

3. यहां आपको दूसरे नंबर पर आज 26 जून को लाइव हुए Infinity Express इवेंट का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप इवेंट से जुड़ डिटेल्स पा सकते हैं।