Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 08, 2023, 09:04 PM (IST)
भारत का गेमिंग सेक्टर इस समय तेजी से डेवलप हो रहा है। इस ही चीज को ध्यान में रखकर ई स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (ESFI) ने FITGMR से हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत भारतीय गेमर्स का विकास होगा और उन्हें अव्वल दर्जे की ट्रेनिंग मिलेगी। साथ ही, ग्लोबल लेवल पर प्लेयर्स की परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी। फेडरेशन का मानना है कि इस पार्टनरशिप से भारत के प्लेयर्स अन्य देशों के गेमर्स को कड़ी टक्कर दे पाएंगे।
इस साझेदारी के तहत FITGMR ESFI की टीम के साथ मिलकर काम करेगा। भारतीय प्लेयर्स को इन-गेम कोचिंग और परफॉर्मेंस ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा, प्लेयर्स को एडवांस टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाएगा, जिससे वह अपनी परफॉर्मेंस को सुधार सकेंगे।
We are excited and honored to share that FITGMR has been chosen by the Esports Federation of India (ESFI) to build a healthy, high performing, sustainable player and coaching development program in India using our technology, curriculum, and coaches’ training program! 💪🏆🎮
— FITGMR (@FitGMR) May 8, 2023
यही नहीं कई ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे, जिससे प्लेयर्स अपनी स्किल को डेवलप कर सकेंगे और ग्लोबल लेवल पर अपनी पूरी क्षमता के साथ अन्य खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दे पाएंगे।
FITGMR के मुताबिक, प्लेयर्स को ट्रेनिंग देने के अलावा पूरे भारत में ट्रेनर्स को भी एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे ट्रेनर्स के अंदर एक ऐसा स्किल डेवलप होगा, जिससे वह अपने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर पाएंगे।
कंपनी के को-फाउंडर Kristin Anderson का कहना है कि ESFI और FITGMR दोनों पॉजिटिव रिजल्ट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि दोनों को मिलकर प्लेयर के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ऐसा बुनियादी ढांचा तैयार करना होगा, जिससे वह अपनी संतुलित जीवन शैली बनाए रखते हुए गेम में शानदार परफॉर्म कर सकेंगे।
ESFI और FITGMR के बीच सहयोग से भारतीय एथलीटों को अपने कौशल को सुधारने, अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कॉम्पिटिशन में बढ़त हासिल करने में मदद मिलेगी। इससे भारत की एशियन गेम्स, वर्ल्ड एस्पोर्ट्स चैंपियनशिप और ग्लोबल एस्पोर्ट्स गेम्स जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में जीतने की संभावना भी बढ़ जाएगी।
FITGMR ने Esports एरिना में अलग उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए कंपनी ने क्लाउड 9 और इंटरनेशनल ईस्पोर्ट्स फेडरेशन जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ मिलकर काम किया है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि फिटजीएमआर के यूनीक दृष्टिकोण और हाई-स्किल्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम से भारतीय गेमर्स का भविष्य उज्जवल होगा और वह दुनिया में अपनी अलग पहचान बना पाएंगे।
ESFI और FITGMR के बीच साझेदारी से भारत में Esports एथलीटों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इससे भारतीय Esports का भविष्य भी उज्जवल होगा।