ESFI ने FITGMR से मिलाया हाथ, प्लेयर्स की परफॉर्मेंस बूस्ट करने के साथ दी जाएगी इन-गेम कोचिंग

भारतीय प्लेयर्स की परफॉर्मेंस को सुधारने के लिए ESFI ने FITGMR के साथ साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप से प्लेयर्स को हाई-क्लास ट्रेनिंग मिलेगी और इससे उनका विकास होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: May 08, 2023, 09:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ESFI ने भारतीय प्लेयर्स के विकास के लिए FITGMR के साथ साझेदारी की है।
  • इस साझेदारी के तहत भारतीय प्लेयर्स को इन-गेम कोचिंग मिलेगी।
  • खिलाड़ियों को एडवांस टेक्नोलॉजी के बारे में भी बताया जाएगा, जिससे उनकी परफॉर्मेंस बेहतर होगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत का गेमिंग सेक्टर इस समय तेजी से डेवलप हो रहा है। इस ही चीज को ध्यान में रखकर ई स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (ESFI) ने FITGMR से हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत भारतीय गेमर्स का विकास होगा और उन्हें अव्वल दर्जे की ट्रेनिंग मिलेगी। साथ ही, ग्लोबल लेवल पर प्लेयर्स की परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी। फेडरेशन का मानना है कि इस पार्टनरशिप से भारत के प्लेयर्स अन्य देशों के गेमर्स को कड़ी टक्कर दे पाएंगे।

प्लेयर्स को मिलेगी इन-गेम कोचिंग

इस साझेदारी के तहत FITGMR ESFI की टीम के साथ मिलकर काम करेगा। भारतीय प्लेयर्स को इन-गेम कोचिंग और परफॉर्मेंस ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा, प्लेयर्स को एडवांस टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाएगा, जिससे वह अपनी परफॉर्मेंस को सुधार सकेंगे।

यही नहीं कई ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे, जिससे प्लेयर्स अपनी स्किल को डेवलप कर सकेंगे और ग्लोबल लेवल पर अपनी पूरी क्षमता के साथ अन्य खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दे पाएंगे।

ट्रेनर को भी किया जाएगा ट्रेन

FITGMR के मुताबिक, प्लेयर्स को ट्रेनिंग देने के अलावा पूरे भारत में ट्रेनर्स को भी एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे ट्रेनर्स के अंदर एक ऐसा स्किल डेवलप होगा, जिससे वह अपने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर पाएंगे।

कंपनी के को-फाउंडर Kristin Anderson का कहना है कि ESFI और FITGMR दोनों पॉजिटिव रिजल्ट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि दोनों को मिलकर प्लेयर के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ऐसा बुनियादी ढांचा तैयार करना होगा, जिससे वह अपनी संतुलित जीवन शैली बनाए रखते हुए गेम में शानदार परफॉर्म कर सकेंगे।

बड़े टॉर्नामेंट्स में जीतने में मिलेगी मदद

ESFI और FITGMR के बीच सहयोग से भारतीय एथलीटों को अपने कौशल को सुधारने, अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कॉम्पिटिशन में बढ़त हासिल करने में मदद मिलेगी। इससे भारत की एशियन गेम्स, वर्ल्ड एस्पोर्ट्स चैंपियनशिप और ग्लोबल एस्पोर्ट्स गेम्स जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में जीतने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

FITGMR ने Esports एरिना में अलग उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए कंपनी ने क्लाउड 9 और इंटरनेशनल ईस्पोर्ट्स फेडरेशन जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ मिलकर काम किया है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि फिटजीएमआर के यूनीक दृष्टिकोण और हाई-स्किल्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम से भारतीय गेमर्स का भविष्य उज्जवल होगा और वह दुनिया में अपनी अलग पहचान बना पाएंगे।

भारतीय Esports का भविष्य उज्ज्वल होगा

ESFI और FITGMR के बीच साझेदारी से भारत में Esports एथलीटों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इससे भारतीय Esports का भविष्य भी उज्जवल होगा।