comscore

BGMI में लाइव हुई नई क्रेट, Tecno Sensation सेट समेत बहुत कुछ पाने का मौका

BGMI Tecno Sensation Crate आ गई है। इस क्रेट के जरिए प्लेयर्स प्रीमियम आउटफिट सेट से लेकर विंटेज रिकॉर्ड बैकपैक तक पा सकते हैं। इसके अलावा, क्रेट में प्रीमियम क्रेट स्क्रैप और वेपन स्किन भी मिल रही है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 13, 2024, 08:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI गेमर्स को खुश करने के लिए नई क्रेट लाइव की गई है। इस क्रेट का नाम Tecno Sensation है। इसे ओपन करने पर प्रीमियम सेट मिल रहा है, जो महिला खिलाड़ियों के लिए है। इसके अलावा, क्रेट में पैराशूट, बैकपैक, वेपन स्किन के साथ-साथ गोल्ड कूपन क्रेट स्क्रैप और सिल्वर रिवॉर्ड को तौर पर दिया जा रहा है। चलिए जानते हैं क्रेट में मिलने वाले आइटम और इसे ओपन करने का तरीका नीचे… news और पढें: BGMI में Titan Muscle- M416 गन स्किन FREE पाने का मौका, Attack on Titan जैसे मिलेंगे कई रिवॉर्ड्स

BGMI की नई क्रेट

BGMI (Battlegrounds Mobile India) की नई Tecno Sensation Crate खिलाड़ियों के लिए अगले 17 दिन तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान गेमर्स गेमिंग करेंसी UC का इस्तेमाल करके क्रेट ओपन कर सकेंगे, जिससे उन्हें टेक्नो सेंसेशन सेट, हेट, बैक पैक और Wondrous Magician सेट मिलेगा। साथ ही, मॉडिफिकेशन पीस, कूपन क्रेट स्क्रैप और Silver को भी पाया जा सकेगा।

रिवॉर्ड्स की लिस्ट

  • Tecno Sensation Set
  • Wondrous Magician Set
  • Tecno Sensation Backpack
  • Tecno Sensation Hat
  • Tecno Sensation Cover
  • Winged Ascent Backpack
  • Golden Glamour Stun Grenade
  • Wondrous Magician Glasses
  • Vintage Record Backpack
  • Parachute
  • Moltov
  • Paint
  • Modification Piece
  • Classic Crate Coupon Scrap
  • Premium Crate Coupon Scrap
  • Silver

बीजीएमआई (बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया) की इस क्रेट से रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को एक बार क्रेट खोलने के लिए 12UC और 10 बार ओपन करने के लिए 540UC इस्तेमाल करने होंगे। बता दें कि गेम में मिलने वाली UC पाने के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

Crate ओपन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप :-

  • अपने Android या iPhone में BGMI ओपन करें।
  • मेन स्क्रीन के राइट कॉर्नर में बने क्रेट बटन पर टैप करें, जो इवेंट सेक्शन के टॉप में मौजूद है।
  • अब आपको स्क्रीन पर सारी एक्टिव क्रेट दिखाई देंगी।
  • नीचे की तरफ स्क्रॉल पर आज लाइव हुई टेक्नो सेंसेशन क्रेट दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नीचे UC बटन पर क्लिक करके क्रेट ओपन करें।