Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 12, 2025, 11:39 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में गेमर्स के लिए नई क्रेट लाई गई है। यह Silent Agent क्रेट है। इससे शानदार निंजा लुक वाला साइलेंट एजेंट सेट के साथ-साथ रेडहुड लोटस सेट और गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, क्रेट से ग्लासेस और क्लासिक क्रेट कूपन स्क्रैप जैसे आइटम भी पाएं जा सकते हैं। और पढें: BGMI में Krafton ला रहा है ये खास सिस्टम, अब इन लोगों की आएगी शामत
बीजीएमआई में साइलेंट एजेंट क्रेट एक्टिव है। इसमें Silent Agent कवर, मास्क, रेडहुड लोटस सेट और एफएम/एएम हेलमेट जैसे कई शानदार कॉस्मेटिक आइटम मिल रहे हैं। इनका उपयोग करके आप खुद को गेम में दूसरों से अलग दिखा सकते हैं। यदि आप इन सेट को पाना चाहते हैं, तो हम आपको क्रेट ओपन करने का पूरा तरीका बताएंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि क्रेट कितने में ओपन की जा सकेगी। और पढें: BGMI ने लॉन्च किया नया मजेदार कैंपेन ‘BGMI Drops’, मीम्स और पैरोडी से भरा होगा ये अनोखा एड कॉन्सेप्ट
और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
बीजीएमआई की इस क्रेट को ओपन करने के लिए गेमर्स को UC खर्च करने होंगे। इस क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 12UC और 10 बार ओपन करने के लिए 540UC इस्तेमाल करने होंगे। हर बार स्पिन करने पर UC की कीमत बढ़ जाएगी।