Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 24, 2024, 12:48 PM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में जीतने के लिए सही सेंसिटिविटी सेटिंग का होना बहुत जरूरी है। बैटल रॉल गेम में सेंसिटिविटी सेटिंग एक अहम रोल निभाती है। प्लेयर्स का मूवमेंट और कंट्रोल जैसे कई चीजें पूरी तरह से सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर निर्भर होती है। इससे गेमर्स का गेमप्ले भी सुधारेगा। साथ ही, ध्यान रखें कि कैमरा, ADS और फ्री लॉक आदि के लिए अलग-अलग सेंसिटिविटी सेटिंग होती है। आज हम BGMI Sensitivity Settings बताने वाले हैं, जो प्लेयर्स के लिए उपयोगी होगी। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
कैमरा के लिए आप नीचे बताई गई सेंसिटिविटी सेटिंग कर सकते हैं। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
TPP (Third-Person Perspective): 115% – 120% (No Scope), 50% – 60% (Red Dot, Holographic, Aim Assist), 33% – 38% (2X Scope), 25% – 30% (3X Scope, Win94), 15% – 19% (4X Scope, VSS), 10% – 15% (6X Scope). और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
FPP (First-Person Perspective): 100% – 112% (No Scope), 55% – 60% (Red Dot, Holographic, Aim Assist), 33% – 38% (2X Scope), 25% – 30% (3X Scope, Win94), 15% – 19% (4X Scope, VSS), 10% – 15% (6X Scope).
इसमें आप TPP/FPP के लिए कैमरे वाले सेंसिटिविटी सेटिंग रख सकते हैं।
लॉक कैमरा के लिए ये सेंसिटिविटी सेटिंग्स अच्छा काम करेंगी।
TPP (Character, Vehicle): 118% – 125%
FPP (Character): 80% – 85%
Camera (Parachuting): 120% – 124%
Always On: 245% – 255% (TPP No Scope), 230% – 240% (FPP No Scope), 245% – 250% (Red Dot, Holographic, Aim Assist), 210% – 215% (2X Scope), 175% – 180% (3X Scope, Win94), 150% – 155% (4X Scope, VSS), 85% – 90% (6X Scope), 60% – 65% (8X Scope).
BGMI में प्लेयर्स को गेम जीतने के लिए इन सेंसिटिविटी सेटिंग का यूज कर सकते हैं। हालांकि, शुरुआत में सेटिंग बदलने के बाद आपको थोड़ा अलग लगेगा, लेकिन इसके लिए आपको प्रैक्टिस करनी होगी। थोड़ी प्रैक्टिस करने के बाद आप आसानी से गेम खेल पाएंगे और इन सेंसिटिविटी सेटिंग का यूज करके गेम जीत पाएंगे।