Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 01, 2023, 11:05 AM (IST)
BGMI Redeem Codes: गेम डेवलपर Krafton ने बीजीएमआई (BGMI) प्लेयर्स के लिए आज यानी 1 जुलाई के रिडीम कोड रिलीज किए हैं। इन कोड्स के जरिए प्लेयर्स फ्री में इन-गेम करेंसी के साथ-साथ नई स्किन, मोटर व्हीकल स्किन, फ्री फायरवर्क और रेसर सेट जैसे आइटम प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, प्लेयर्स को गोल्डन पैन जीतने का भी मौका मिलेगा। और पढें: BGMI 4.2 Update: Primewood Genesis इवेंट में कैसे भाग लें, इनाम में iQOO 15 से लेकर ये चीजें शामिल
आपको बता दें कि भारत में BGMI गेम से सीमित समय के लिए बैन हटाया गया है। प्लेयर्स इस गेम को मोबाइल और कंप्यूटर पर डाउनलोड करके खेल सकते हैं। पिछले महीने कंपनी ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के दिग्गज ब्रांड Bugatti के साथ साझेदारी की थी। और पढें: BGMI 4.2 Update: गेमर्स के लिए आया खास अपडेट, ऐसे करें Download
इस पार्टनरशिप के तहत गेम में प्लेयर्स को Bugatti Veyron 16.4 Grand Sport Vitesse और Bugatti La Voiture Noire कार को अनलॉक करने का मौका मिलेगा। साथ ही, प्लेयर्स गेम में सीक्रेट कलर थीम और पैराशूट भी जीतने का अवसर मिलेगा। और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
इससे पहले कंपनी ने मई में गेम के लिए पहला अपडेट रिलीज किया था। इस अपडेट के तहत गेम में 1×1 साइज का नया Nusa मैप ऐड किया। इसमें कई ट्रॉपिकल जोन और नई जिप लाइन व एटीवी को जोड़ा गया। इसके अलावा गेम प्ले में भी सुधार किया गया।