Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 06, 2024, 11:43 AM (IST)
BGMI गेमर्स के लिए खास क्रेट आया है। इसका नाम Lucky Treasure क्रेट है। इसमें गोल्ड मेडलिस्ट और भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से प्रेरित गोल्ड आउटफिट मुख्य रिवॉर्ड के तौर पर मिल रही है। इसके अलावा, क्रेट से गन और पैराशूट स्किन पाने का मौका मिल रहा है। गेम मेकर क्राफ्टन (Krafton) का मानना है कि इस तरह के क्रेट से गेमर्स का अनुभव बेहतर होता है और प्लेयर्स कम UC में प्रीमियम गेमिंग आइटम पाने का चांस मिलता है। और पढें: BGMI में फ्री मिल रहा Falcon Warrior और Underworld Outlaw सेट, बिना UC के क्लेम करने का बढ़िया मौका
बीजीएमआई के लकी ट्रेजर क्रेट को पिछले महीने यानी जुलाई के अंत में पेश किया गया था, जो 23 अगस्त 2024 तक लाइव रहेगा। इस दौरान प्लेयर्स इन-गेम करेंसी UC खर्च करके शानदार कॉस्टयूम से लेकर वेपन स्किन तक प्राप्त कर सकते हैं। इन आइटम के उपयोग से गेमर्स खुद को अन्य खिलाड़ियों से अलग दिखा सकते हैं। और पढें: BGMI में गेमर्स के लिए आया Wonderous Magician सेट, फ्री में ऐसे पाएं
1. Bhala Yodha Set
2. Desi Blaster UMP45
3. Speedster Jav Set
4. Speedster Jav Headgear
5. Mystic Aurum Parachute
6. Bhala Yodha Headgear और पढें: BGMI की नई क्रेट, मुफ्त में Quasar Clan सेट पाने का शानदार चांस
गेमिंग आर्टिकल में ऊपर बताए गए रिवॉर्ड को पाने के लिए गेमर्स को UC (Unknown Cash) का इस्तेमाल करना होगा। एक बार ड्रॉ करने के लिए 40 UC इस्तेमाल करने होंगे। अगर प्लेयर्स 10 बार ड्रॉ करते हैं, तो उन्हें सारे आइटम मिल जाएंगे।
1. अपने स्मार्टफोन में BGMI ओपन करें।
2. होम स्क्रीन में बने इवेंट सेक्शन के ऊपर मौजूद क्रेट बटन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको लेफ्ट साइड में लकी ट्रेजर क्रेट दिखाई देगा।
4. उस पर क्लिक करें।
5. अब UC पर टैप करें।
6. ड्रॉ होने के बाद तुरंत आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप गेम में कर पाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजीएमआई ने पिछले महीने अपने गेमर्स के लिए 3.1 अपडेट रिलीज किया था, जिसके तहत गेम में स्काईहाई Spectacle मोड को जोड़ा गया। साथ ही, Erangel, Miramar और Livik को अपग्रेड किया गया। इतना ही नहीं अपडेट के माध्यम से मैजिक कार्पेट, डांस ग्रेनेड और टेलीपोर्टल जैसे आइटम्स को भी एड किया गया, जिन का इस्तेमाल विरोधियों के खिलाफ गेम में किया जा सकता है।