
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में Hola Buddy नाम का शानदार इवेंट आया है। इसमें इस स्पेशल गेमिंग इवेंट में एक्सक्लूसिव सेट और पेट फूड जैसे आइटम रिवॉर्ड के तौर पाने का अवसर दिया जा रहा है। साथ ही, Buddy कॉइन और डायमंड भी प्राइज के रूप में दिए जा रहे हैं। यह एक लकी स्पिन इवेंट है। इसका मतलब है कि इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए खिलाड़ियों को ड्रॉ करना होगा, तभी उन्हें आइटम मिलेंगे। चलिये, विस्तार से जानते हैं बीजीएमआई के नए इवेंट के बारे में…
बीजीएमआई में होला बडी इवेंट को आज यानी 4 अक्टूबर को लाइव किया गया है। यह इवेंट 11 नवंबर 2024 तक लाइव रहेगा। इस दौरान धमाकेदार रिवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें Draw करके पाया जा सकता है। इसमें एक बार ड्रॉ करने की कीमत 10UC है। वहीं, 10 बार ड्रॉ करने के लिए प्लेयर्स को 270UC खर्च करने होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहा जिन UC की बात की जा रही हैं, वो गेमिंग करेंसी है। इसकी मदद से गेम में मिलने वाले आइटम को खरीदा जा सकता है। इसे असली पैसों से खरीदा जा सकता है।
1. अपने स्मार्टफोन में BGMI गेम ओपन करें।
2. इवेंट विंडो के ऊपर बने क्रेट बटन पर क्लिक करें।
3. लकी स्पिन सेक्शन के अंदर Hola Buddy इवेंट मिलेगा, उस पर टैप करें।
4. नीचे दिए गए Draw बटन पर टैप करके ड्रॉ करें।
5. ड्रॉ प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
अंत में बताते चलें कि गेमिंग इवेंट को इसलिए आयोजित किया जाता है, ताकि प्लेयर्स कम यूसी खर्च करके ज्यादा और बेहतर आइटम पा सकें। आमतौर पर गेम में कुछ भी खरीदने के लिए ज्यादा UC इस्तेमाल करने पड़ते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language