
BGMI का पूरा नाम Battlegrounds Mobile India है। इस मल्टीप्लेयर गेम में जीत प्राप्त करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इस वजह से गेम में ज्यादातर खिलाड़ी Hack Mode का इस्तेमाल करते हैं। इससे गेमप्ले सरल हो जाता है, जिससे दूसरे गेमर्स को नॉक आउट करने में आसानी होती है। इससे गेमर्स की हर मैच में जीत पक्की हो जाती है। हालांकि, चिकन डिनर पाने का यह तरीका बहुत गलत है। इसके उपयोग से कई नुक्सान हो सकते हैं, जो नीचे विस्तारपूर्वक बताए गए हैं।
बीजीएमआई में हैक मोड इस्तेमाल करने से आपका अकाउंट बैन हो सकता है, क्योंकि गेम डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) एंटी-चीट सिस्टम के जरिए गेम के सर्वर को मॉनिटर करता रहता है। हैक मोड यूज करने वाले अकाउंट के पकड़े जाने पर उस पर तुरंत हमेशा के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाता है। इससे इन-गेम परचेज और पूरी प्रोग्रेस नष्ट हो जाती है।
कई रीजन में हैक मोड का उपयोग करने से लीगल कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हैक मोड का इस्तेमाल करने से बचें। पूरी ईमानदारी के साथ गेम खेलें। इससे अन्य खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का पूरा मौका मिलेगा और गेमिंग प्लेटफॉर्म हैकर मुक्त हो जाएगा।
अपने स्मार्टफोन में बीजीएमआई हैक मोड इंस्टॉल करने से डिवाइस की सुरक्षा एक्सपोज हो सकती है, जिससे फोन में मैलवेयर और वायरस आने का खतरा बढ़ जाएगा। इतना ही नहीं इससे आपका निजी डेटा भी लीक हो सकता है। इस तरह के खतरे से बचने के लिए हैक मोड न डाउनलोड करें। इससे आपका स्मार्टफोन सुरक्षित रहेगा।
हैक मोड का इस्तेमाल करने से बीजीएमआई में फेयर प्ले पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है। इससे उन खिलाड़ियों को बहुत नुकसान होता है, जो अपने पूरे स्किल और ईमानदारी के साथ गेम खेलते हैं। इससे गेमिंग एक्सपीरियंस भी प्रभावित होता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language