comscore

BGMI गेम खेलते वक्त करते हैं ये गलतियां, कभी नहीं जीत पाएंगे एक भी मैच

BGMI में अधिकतर प्लेयर्स मैच खेलते वक्त अक्सर सामान्य गलतियां कर देते हैं, जिससे वह मैच से जल्दी बाहर हो जाते हैं। हम आपको यहां उन ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 27, 2023, 01:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI लोकप्रिय मोबाइल गेम है।
  • लाखों प्लेयर्स इस गेम को रोजाना खेलते हैं।
  • ज्यादातर प्लेयर्स सामान्य गलतियां कर देते हैं, जिससे वह मैच से जल्दी बाहर हो जाते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI में महारत हासिल करना हर एक प्लेयर का सपना होता है। हालांकि, बहुत कम प्लेयर्स इस गेम में अपनी पकड़ बना पाते हैं। ज्यादातर प्लेयर्स मैच के दौरान सामान्य गलतियां कर बैठते हैं, जिस वजह से वह मैच से जल्दी बाहर हो जाते हैं। आज हम आपको इस खबर में उन ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको मैच के दौरान दोहराना नहीं है। आइए जानते हैं… news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

Common mistakes to avoid while playing BGMI

हॉट-लोकेशन पर लैंड करना

बीजीएमआई में अधिकतर प्लेयर्स Pochinki और School जैसी हॉट लोकेशन पर लैंड करते हैं, जहां प्लेयर्स का तदाद काफी ज्यादा होती है। इन जगहों पर बहुत कम प्लेयर्स ही बेहतर हथियार कलेक्ट कर पाते हैं। इस वजह से मैच बाहर होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। मैच के अंत बने रहने के लिए कम प्लेयर्स वाली लोकेशन पर उतरें और ज्यादा-से-ज्यादा आइटम इकट्ठा करें। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

मैप पर न ध्यान देना

BGMI में ज्यादातर प्लेयर्स मैप पर ध्यान नहीं देते हैं। इस वजह से उन्हें दुश्मन मार देता है या फिर वह सेफ जोन से बाहर होकर आउट हो जाते हैं। ऐसे में मैच जीतने के लिए हमेशा मैप पर नजर बानाए रखें। इससे आप अपने दुश्मनों की हर गतिविधि पर नजर रख सकेंगे और आप सेफ जोन से भी बाहर नहीं होंगे। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

गलत वेपन कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करना

गेम में अक्सर देखा गया है कि प्लेयर्स गलत वेपन कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करते हैं, जिस वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ता है। गेम जीतने के लिए हथियार का सही उपयोग करना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि शॉर्ट-रेंज और लॉन्ग-रेंज वेपन का इस्तेमाल करें। साथ ही, अपने वेपन को अपग्रेड भी करें।

साउंड को नजरअंदाज करना

आमतौर पर प्लेयर्स गेम के दौरान गनशॉट, व्हीकल और फुटस्टेप्स की साउंड को नजरअंदाज कर देते हैं। यही उनकी हार का कारण बनती है। आप भी यह गलती न करें। इसके लिए आप गेम खेलते वक्त ईयरफोन का इस्तेमाल करें। इसकी मदद से आप हर तरह की अवाज सुनकर अपने दुश्मन को मार गिरा सकेंगे।

पेशेंस की कमी

बैटलरॉयल गेम में पेशेंस की कमी को हार की सबसे बड़ी वजह माना गया है। अधिकतर प्लेयर्स यह गलती करते हैं और गेम से बाहर हो जाते हैं। आप भी यह गलती न करें। गेम पूरे पेशेंस के साथ खेलें। इससे आपको गेम में जीतने में काफी मदद मिलेगी।