comscore

BGMI में मिल रहा Bellygom Classic सेट, पाने के लिए ऐसे ओपन करें क्रेट

BGMI में Bellygom क्रेट एक्टिव है, जिसमें क्यूट दिखने वाली कॉस्टयूम पाने का चांस मिल रहा है। इसके अलावा, क्रेट में एक्सचेंज कॉइन और हेलमेट भी इनाम के तौर पर दिए जा रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 02, 2024, 10:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI प्लेयर्स के लिए गेम में एक से बढ़कर एक क्रेट एक्टिव हैं। इनमें Bellygom बेहद खास है, क्योंकि इसमें मेल और फीमेल आउटफिट रिवॉर्ड के रूप में दी जा रही है। इसमें अलग-अलग प्रकार के हेलमेट और वेपन स्किन जैसे आइटम्स भी पाने का मौका मिल रहा है। गेम बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन (Krafton) का मानना है इस तरह के क्रेट से गेमर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और प्रीमियम आइटम पाने का मौका मिलता है।

BGMI Bellygom Crate

यह क्रेट 39 दिन तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान बीजीएमआई गेमर्स इन गेम करेंसी UC खर्च करके शानदार Bellygom Classic और Bellygom Sung Bowl Set पा सकते हैं, जिससे उन्हें गेम में अलग लुक मिलेगा। साथ ही, तरह-तरह के हेलमेट और एक्सचेंज कॉइन भी मिलेंगे।

इनाम की लिस्ट

  • Bellygom Classic Outfit
  • Face Mask
  • Bellygom M416
  • Bellygom Sung Bowl Set
  • Exchange coin
  • Piglet Set
  • Moth Headpiece
  • Smooth Hitman – AKM
  • Classic Crate Coupon Scrap
  • Padded Jacket
  • Glasses
  • Shoes
  • T-Shirts
  • Cap

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर बताए गए सभी आइटम पाने के लिए आपको इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा। क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 45UC और 10 बार ओपन करने के लिए 810UC का इस्तेमाल करना होगा।

क्रेट से आइटम पाने के लिए फॉलो करें यह प्रोसेस :-

  1. अपने मोबाइल फोन में बीजीएमआई ओपन करें।
  2. टॉप राइट कॉर्नर में बने क्रेट बटन पर क्लिक करें।
  3. यहां आपको बीच में Bellygom क्रेट दिखाई देगी, उस पर टैप करें।
  4. UC खर्च करके क्रेट ओपन करें।

BGMI 3.4 Update

बीजीएमआई 3.4 अपडेट पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय का बना हुआ है। इससे जुड़ी वीडियो से लेकर रिपोर्ट्स तक सामने आ चुकी हैं। इन लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो गेम में Warewolf कैरेक्टर मिलेगा। नए मैप और वेपन देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, गेम में नए-नए इवेंट्स व क्रेट को भी जोड़ा जाएगा।