Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 02, 2024, 10:41 AM (IST)
BGMI प्लेयर्स के लिए गेम में एक से बढ़कर एक क्रेट एक्टिव हैं। इनमें Bellygom बेहद खास है, क्योंकि इसमें मेल और फीमेल आउटफिट रिवॉर्ड के रूप में दी जा रही है। इसमें अलग-अलग प्रकार के हेलमेट और वेपन स्किन जैसे आइटम्स भी पाने का मौका मिल रहा है। गेम बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन (Krafton) का मानना है इस तरह के क्रेट से गेमर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और प्रीमियम आइटम पाने का मौका मिलता है।
यह क्रेट 39 दिन तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान बीजीएमआई गेमर्स इन गेम करेंसी UC खर्च करके शानदार Bellygom Classic और Bellygom Sung Bowl Set पा सकते हैं, जिससे उन्हें गेम में अलग लुक मिलेगा। साथ ही, तरह-तरह के हेलमेट और एक्सचेंज कॉइन भी मिलेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर बताए गए सभी आइटम पाने के लिए आपको इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा। क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 45UC और 10 बार ओपन करने के लिए 810UC का इस्तेमाल करना होगा।
बीजीएमआई 3.4 अपडेट पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय का बना हुआ है। इससे जुड़ी वीडियो से लेकर रिपोर्ट्स तक सामने आ चुकी हैं। इन लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो गेम में Warewolf कैरेक्टर मिलेगा। नए मैप और वेपन देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, गेम में नए-नए इवेंट्स व क्रेट को भी जोड़ा जाएगा।