
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में एक नया स्पिन इवेंट आया है। प्लेयर्स को इस इवेंट के जरिए कई धमाकेदार रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स Skadiwynn Sentinel Set, Gjallarhorn Set, Wishing Treeman Set आदि रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। इन सभी आइटम्स को पाने के लिए प्लेयर्स को ड्रॉ करने होंगे। ड्रॉ के लिए इन-गेम करेंसी यानी UC की जरूरत होगी। हालांकि, प्लेयर्स को इस इवेंट में ड्रॉ की कीमत पर डिस्काउंट मिल रहा है। वे कम दाम में अच्छे आइटम पा सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे।
BGMI Lucky Spin की शुरुआत 9 दिसंबर, 2024 को शुरू हो गया है। यह इवेंट 8 जनवरी, 2024 तक चलेगा। गेमर्स को इसमें निश्चित ड्रा करने पर तय रिवॉर्ड मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक स्पिन की कीमत 30 की जगह 10 UC है। 10 ड्रॉ की कीमत 300 की जगह 270 UC है।
ऊपर बताए गए तय संख्या में ड्रॉ करने के बाद तय आइटम रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language