comscore

BGMI में ऐसे जीतें लॉन्ग रेंज फाइट, जानें मजेदार टिप्स

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में लॉन्ग रेंज फाइट को जीतने के लिए प्लेयर्स को कई बातों का खास ध्यान रखना होगा। इसके लिए टिप्स यहां दी गई हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 11, 2024, 04:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI (Battlegrounds Mobile India) में जीतना आसान नहीं है।
  • प्लेयर्स को कई बातों का खास ध्यान रखना होता है।
  • लंबी दूरी की फाइट के लिए अच्छी स्ट्रेटजी होनी चाहिए।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) गेम को जीतना आसान काम नहीं है। प्लेयर्स को जीत के लिए सही वेपन के साथ-साथ अच्छी स्ट्रेटजी की भी जरूरत होती है। कई बार गेमर्स अलग-अलग प्रकार की फाइट में एक ही गेमप्ले और स्ट्रेटजी का यूज करते हैं। हालांकि, ऐसा करना उन्हें भारी पड़ सकता है। प्लेयर्स को विभिन्न प्राकर की फाइट में उसके अनुसार अपना गेमप्ले और स्ट्रेटजी बदलनी चाहिए। आज हम इस आर्टिकल में प्लेयर्स को लॉन्ग रेंज फाइट जीतने में मदद करने के लिए कुछ टिप्स देने वाले हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: BGMI में बिगनर्स के लिए स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा बहुत आसान

BGMI की गजब टिप्स

लोडआउट सिलेक्ट करते समय रखें ध्यान

लॉन्ग रेंज फाइट में वेपन का सही होना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसी गन सिलेक्ट कर लेंगी, जिसकी रेंज कम है तो वह लॉन्ग रेंज की फाइट में काम नहीं आएगी। आपको ऐसी वेपन सिलेक्ट करने चाहिए, जो कम रिकॉइल, ग्रेट डैमेज और फास्ट बुलेट रेंज हो। news और पढें: BGMI में गन यूज करते वक्त अपनाएं खास ट्रिक्स, सेकंडों में ढेर होगा दुश्मन

साथ ही, ज्यादा दूरी पर अच्छा डैमेज देना वाली स्नाइपर राइफल्स जैसे Kar98k, M24, AWM प्लेयर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। इसके साथ DMRs जैसे Mini 14, SLR और MK14 भी सिलेक्ट कर सकते हैं। news और पढें: BGMI में विनिंग स्ट्रीक बनाए रखने में आ रही दिक्कत, गेम खेलते समय ध्यान रखें ये Tips

पोजीशन और चौकन्ना रहना है जरूरी

BGMI में लॉन्ग रेंज फाइट जीतना काफी हद तक आपकी पोजीशन पर निर्भर करता है। ऐसी पोजीशन सिलेक्ट करें, जहां से आप अपने टार्गेट पर सीधा निशाना साध सकते हैं। इस कारण प्लेयर्स को पहाडियों या फिर बड़ी बिल्डिंग पर जाना चाहिए। इससे आपको सामने का साफ-साफ दिखाई भी देगा और आप निशाना भी साध पाएंगे।

साथ ही, इस बात पर भी ध्यान दें कि आपके आसपास क्या हो रहा है। हमेशा चौकन्ना रहें और ध्यान दें कि कदमों के चलने की आवाज कहां से आ रही है। ताकि आप तुरंत दुश्मन को निशाना बना सकें और उनसे बचे रह सकें।

बुलट ड्रॉप और लीडिंग शॉट का रखें ख्याल

BGMI खेलने वाले प्लेयर्स ज्यादातर बुलेट ड्रॉप को नजरअंदाज करते हैं। लॉन्ग रेंज फाइट में जीत हासिल करने के लिए प्लेयर्स को बुलेट और लीडिंग शॉट पर ध्यान देना होगा। बुलेट ज्यादा दूरी पर अच्छी तरह से निशाना नहीं लगा सकती है। इस कारण प्लेयर्स को यह देखना होगा कि वे किस तरह जीत हासिल कर सकते हैं।