Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 03, 2023, 09:06 PM (IST)
Battlegrounds Mobile India (BGMI) की भारत में वापसी होने के बाद गेम का डेवलपर इसे और भी मजेदार बनाने में लग गया है। अब Krafton दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा प्राइज पूल वाला टूर्नामेंट लेकर आया है। Battlegrounds Mobile India Masters Series (BGMS) Season 2 कल यानी 4 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस नए टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल, फॉर्मेट और प्राइज पूल जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
Battlegrounds Mobile India यह एक ऑफलाइन इवेंट है। इसका मतलब है कि यह एक LAN इवेंट है। इसमें 14 टीमों को इनवाइट किया गया है। इन टीमों के साथ-साथ क्वालीफायर से आगे बढ़ने वाली 10 टीमें भी इस टूर्नामेंट में शामिल होंगी। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
BGMS Season 2 में तीन स्टेज League Stage, Playoffs और Grand Finals होंगे। लीग वीक में एक लॉन्च वीक, दो लीग वीक और दो सुपर वीकेंड हैं। लॉन्च वीक 4-6 अगस्त के बीच, पहला लीग वीक 7-9 अगस्त के बीच, पहला सुपर वीकेंड 11-13 अगस्त के बीच, दूसरा लीग वीक 14-17 अगस्त के बीच और दूसरा सुपर वीकेंड 18-20 अगस्त के बीच होगा। वहीं, Playoffs 22-23 अगस्त और ग्रैंड फिनाले 25 से 27 अगस्त के बीच खेला जाएगा। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
🔥🏆 The Battle Plan – Here’s the BGMS Season 2 tournament format 👇
Rally your support & witness esports history being made!
Action starting 4th Aug, 9:30 PM onwards
📺TV Broadcast LIVE on @starsportsindia
📺Digital Streaming Partner @rootersports#BGMS2023 #ChangetheGame pic.twitter.com/A3Dz4RCcSV— NODWIN Gaming (@NodwinGaming) August 2, 2023
लॉन्च वीक में तीन दिनों तक कुल 24 टीमों के बीच मैच होगा। इनको तीन ग्रुप्स में बांटा जाएगा। पहले सप्ताह के दौरान टीम द्नारा बनाए गए पॉइंट्स को लीग चरण की ओवरऑल स्टेडिंग में गिना जाएगा। हर दिन तीन मैच होंगे और एक टीम को इस राउंड में कुल छह मैच खेलने को मिलेंगे।
पहले लीग वीक के दौरान लॉन्च वीक में हर टीम की परफॉर्मेंश को ध्यान में रखते हुए 24 टीमों को तीन ग्रुप्स में बांटा जाएगा। प्रत्येक टीम 4 दिनों में आठ मैच खेलेगी। इसमें टॉप 16 टीमें सुपर वीकेंड 1 के लिए आगे बढ़ेंगी। बची टीमें लीग वीक 2 के लिए रूकेंगी।
इस तरह हर चरण में टीमें के बीच मैच होते रहेंगे और उन्हें आगे की ओर बढ़ाया जाएगा।
BGMI के इल टूर्नामेंट का प्राइज पूल 2.10 करोड़ रुपये है। यह अभी तक का BGMI Esports का सबसे बड़ा प्राइज है। इसमें जीतने वाले को एक करोड़ रुपये मिलेंगे।