19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Battlegrounds Mobile India (BGMI) का नया टूर्नामेंट कल होगा शुरू, शेड्यूल और प्राइज पूल सेमत सब यहां जानें

Battlegrounds Mobile India Masters Series (BGMS) Season 2 की शुरुआत से हो रही है। इस नए टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें शामिल होंगी। इसका फॉर्मेट और प्राइज पूल नीचे बताया गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 03, 2023, 09:06 PM IST

BGMI

Story Highlights

  • Battlegrounds Mobile India Masters Series (BGMS) Season 2 इस महीने के अंत तक चलेगा।
  • इसमें दो करोड़ रुपये से अधिक प्राइज पूल मिल रहा है।
  • टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) की भारत में वापसी होने के बाद गेम का डेवलपर इसे और भी मजेदार बनाने में लग गया है। अब Krafton दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा प्राइज पूल वाला टूर्नामेंट लेकर आया है। Battlegrounds Mobile India Masters Series (BGMS) Season 2 कल यानी 4 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस नए टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल, फॉर्मेट और प्राइज पूल जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) का नया टूर्नामेंट

Battlegrounds Mobile India यह एक ऑफलाइन इवेंट है। इसका मतलब है कि यह एक LAN इवेंट है। इसमें 14 टीमों को इनवाइट किया गया है। इन टीमों के साथ-साथ क्वालीफायर से आगे बढ़ने वाली 10 टीमें भी इस टूर्नामेंट में शामिल होंगी।

टूर्नामेंट का शेड्यूल

BGMS Season 2 में तीन स्टेज League Stage, Playoffs और Grand Finals होंगे। लीग वीक में एक लॉन्च वीक, दो लीग वीक और दो सुपर वीकेंड हैं। लॉन्च वीक 4-6 अगस्त के बीच, पहला लीग वीक 7-9 अगस्त के बीच, पहला सुपर वीकेंड 11-13 अगस्त के बीच, दूसरा लीग वीक 14-17 अगस्त के बीच और दूसरा सुपर वीकेंड 18-20 अगस्त के बीच होगा। वहीं, Playoffs 22-23 अगस्त और ग्रैंड फिनाले 25 से 27 अगस्त के बीच खेला जाएगा।

यह है फॉर्मेट

लॉन्च वीक में तीन दिनों तक कुल 24 टीमों के बीच मैच होगा। इनको तीन ग्रुप्स में बांटा जाएगा। पहले सप्ताह के दौरान टीम द्नारा बनाए गए पॉइंट्स को लीग चरण की ओवरऑल स्टेडिंग में गिना जाएगा। हर दिन तीन मैच होंगे और एक टीम को इस राउंड में कुल छह मैच खेलने को मिलेंगे।

पहले लीग वीक के दौरान लॉन्च वीक में हर टीम की परफॉर्मेंश को ध्यान में रखते हुए 24 टीमों को तीन ग्रुप्स में बांटा जाएगा। प्रत्येक टीम 4 दिनों में आठ मैच खेलेगी। इसमें टॉप 16 टीमें सुपर वीकेंड 1 के लिए आगे बढ़ेंगी। बची टीमें लीग वीक 2 के लिए रूकेंगी।

इस तरह हर चरण में टीमें के बीच मैच होते रहेंगे और उन्हें आगे की ओर बढ़ाया जाएगा।

TRENDING NOW

इनवाइट और क्वालीफाई की गई टीमें

  • Blind Esports
  • Chemin Esports
  • Enigma Gaming
  • Team Entity
  • Gladiators Esports
  • Global Esports
  • Gods Reign
  • Lucknow Giants
  • Marcos Gaming
  • Medal Esports
  • Numen Esports
  • One Blade Esports
  • OR Esports
  • Orangutan Gaming
  • Revenant Esports
  • Spy Esports
  • Team 8-Bit
  • Godlike Esports
  • Team iNSANE
  • Soul Esports
  • Team XSpark
  • True Rippers
  • Velocity Gaming
  • VSG Esports

प्राइज पूल

BGMI के इल टूर्नामेंट का प्राइज पूल 2.10 करोड़ रुपये है। यह अभी तक का BGMI Esports का सबसे बड़ा प्राइज है। इसमें जीतने वाले को एक करोड़ रुपये मिलेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

BGMI

Select Language