Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 08, 2024, 03:14 PM (IST)
Battlegrounds Mobile India (BGMI) ने हाल में 3.0 अपडेट रिलीज किया था, जिसके साथ गेम में कई यूनीक इवेंट्स ऐड किए गए। इन ही में से एक Prize Path इवेंट है। इसमें कई लेवल हैं, जिन्हें पूरा करने पर बाइक, आउटफिट और स्किन जैसे शानदार आइटम्स इनाम के तौर पर दिए जा रहे हैं। हालांकि, इसके लिए आपको UC खर्च करने पड़ेंगे। बता दें कि यूसी इन-गेम करेंसी है, जिन्हें असली पैसों से खरीदा जा सकता है। आइये नीचे खबर में जानते हैं इवेंट से जुड़ी हर डिटेल। और पढें: BGMI में आई नई क्रेट, गन स्किन के साथ धांसू Silent Agent सेट पाने का मौका
BGMI के नए इवेंट प्राइस पाथ में प्लेयर्स को मिशन अनलॉक करने के लिए 600UC खर्च करने होंगे। हर मिशन को पूरा करने पर कुछ Prize Path प्वाइंट मिलेंगे, जिन्हें इवेंट स्टोर पर जाकर रिडीम किया जा सकता है। इन प्वाइंट को रिडीम करने पर निश्चित तौर पर धमाकेदार रिवॉर्ड्स मिलेंगे। और पढें: BGMI में Demon Lord Rimuru Set पाने का मौका, Tensura Crate इवेंट की एंट्री
1. 60 मिनट गेम में बिताने पर 50 प्राइस प्वाइंट मिलेंगे।
2. क्लासिक मोड में गाड़ी चलाते समय एक विरोधी को मारने पर 60 प्वाइंट मिलेंगे।
3. Arena मोड में 1200 डैमेज करने पर 60 प्वाइंट दिए जाएंगे।
4. क्लासिक मोड में पांच मैच खेलने पर 100 प्वाइंट मिलेंगे।
5. गेम में 120 मिनट तक बिताने पर 100 प्वाइंट दिए जाएंगे।
6. क्लासिक मोड में 6 एयर ड्रॉप ओपन करने पर 60 प्वाइंट मिलेंगे। और पढें: BGMI में फ्री मिल रहा Jin Kazama कैरेक्टर सेट, पाने के लिए करें ये काम
Level 1: Line Friends Dragon Brown Set and Cover
Level 5: Line Friends Parachute
Level 9: Line Friends Brown Helmet
Level 10: Line Friends Pan Skin
Level 14: Line Friends Plane Finish
Level 15: Line Friends Dragon Cony Set and Cover
Level 19: Line Friends Glider Skin
Level 20: Line Friends Lovey Dovey 2-Seat Motorcycle Skin
1. अपने मोबाइल में BGMI ओपन करें।
2. होम स्क्रीन के राइट साइड में बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको टॉप पर प्राइस पाथ इवेंट दिखाई देगा।
4. उस पर क्लिक करके आप इवेंट में भाग ले सकते हैं।
बीजीएमआई मेकर क्राफ्टन (Krafton) ने हाल में Garuda Saga गेम को लॉन्च किया था। इस मोबाइल गेम को भारतीय थीम दी गई है। इसका गेमप्ले शानदार है। इसमें 19 चैप्टर हैं, जिनमें आपको राजा अल्लू को नरक से भागने में मदद करनी है। इस गेम को गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) से डाउनलोड किया जा सकता है।